होममनोरंजनसमुद्र के बीचों बीच होगी राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की सेकंड...

समुद्र के बीचों बीच होगी राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की सेकंड प्री वेडिंग सेरेमनी

देश से लेकर विदेश तक आपने बहुत शादियां देखी होंगी जिनमें करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं। पर कभी ऐसे सेकंड प्री वेडिंग (2nd Pre Wedding) फंक्शन नही देखे होंगे जो करोड़ों के खर्च से हो रहे हों और कुछ दिनों तक चले। गेस्ट लिस्ट ऐसे की हर कोई देख कर दंग रह जाए।

जी आपने सही पहचाना, शादी का फंक्शन है मुकेश अंबानी के परिवार का, जो पहले ही अपनी ग्रैंड शादियों के लिए जाना जाते हैं और जब शादी उनके लाडले बेटे की है तो खास तो बन ही जायेगा।

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और वीरेन ए मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी का तो सभी को बेसब्री से इंतजार है। अंबानी परिवार ने अपने छोटे बेटे की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पूरे देश की नजर इस शादी पर टिकी है। शादी तो जुलाई में होगी पर फंक्शन काफी दिन पहले से शुरू हो चुके हैं।

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इंगेजमेंट भी किसी शादी से कम नहीं थी और बाद में जामनगर में होने वाला सेकंड प्री वेडिंग (2nd Pre Wedding) सेरेमनी  भला कौन भूल सकता है जिसमे बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग जैसे बड़े-बड़े स्टार ने शिरकत की थी और अब इस कपल की सेकेंड प्री वेडिंग सेरेमनी (2nd Pre Wedding) भी देखने लायक होगी।

आलीशान से क्रूज पर मनाया जायेगा प्री वेडिंग सेरेमनी (2nd Pre Wedding)

ये प्री वेडिंग इवेंट इटली और फ्रांस के बीच समुद्र में एक आलीशान से क्रूज़ में मनाया जायेगा, इस क्रूज़ का नाम सेलिब्रिटी एसेंट है। ये माल्टा में बना है ये 28 मई को इटली से रवाना होगा और 4380 किलोमीटर का सफर तय करके दक्षिणी फ्रांस पहुंचेगा।

ये आलीशान क्रूज तीन दिन तक इटली से फ्रांस तक का सफर तय करेगी। खबरों के अनुसार इस बार 800 गेस्ट को इनवाइट किया गया है। सभी गेस्ट का खास खयाल रखने के लिए 600 लोगों का स्टाफ भी हायर किया गया है। इस क्रूज़ के गेस्ट को स्विट्जरलैंड के खूबसूरत व्यूज भी दिखाए जायेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन 800 गेस्ट में 300 वीआईपी गेस्ट होंगे और इनके लिए अलग स्टाफ भी हायर किया गया है और इन सब गेस्ट के रहने के लिए आलीशान बेडरूम भी तैयार किए गए हैं।

पूरा बॉलीवुड करेगा अनंत अंबानी की शादी में शिरकत

अनंत अंबानी के सेकेंड प्री वेडिंग सेरेमनी में दुनिया के अमीर बिजनेस मैन के साथ- साथ पूरा का पूरा बॉलीवुड एक बार फिर से स्पॉट किया जायेगा। कई सेलिब्रिटी अभी इवेंट के लिए मुंबई से निकलते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं।

इस फंक्शन के लिए सलमान खान एयरपोर्ट से रवाना हो चुके हैं इसके अलावा इसमें शाहरुख खान और आमिर खान के भी शामिल होने की खबर आई है। वही सलमान खान के भतीजे और एक्टर सुहेल खान के बेटे भी इवेंट के लिए निकल चुके हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी एयरपोर्ट पर राहा के साथ स्पॉट किए गए।

इसके अलावा रणबीर सिंह और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने पूरे परिवार के साथ कलीना एयरपोर्ट पर नजर आए।

सेरेमनी में जलवा बिखेर सकती हैं शकीरा

अब अंबानी का जश्न है और इसमें इंटरनेशनल सेलिब्रिटी न हो ऐसा तो हो नहीं सकता पिछली बार जहा रिहाना ने जामनगर में परफॉर्म किया था वही इस बार शकीरा का नाम सामने आ रहा है।

और इस बार भी मुकेश अंबानी ने हॉलीवुड के बड़े बड़े सिंगर को बुलाया है। मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी को यादगार बनाना चाहते हैं क्योंकि ये उनके घर की आखिरी शादी है लेकिन वहीं लोग अंबानी परिवार को इतने शो ऑफ के लिए क्रिटिसाइज भी कर रहे हैं। सेकेंड प्री वेडिंग (2nd Pre Wedding) के बाद जुलाई में ये कपल शादी के इवेंट को एंजॉय करेंगे।

2nd Pre Wedding: समुद्र के बीचों बीच होगी राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की सेकंड प्री वेडिंग सेरेमनी – Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments