Kejriwal: जब आम आदमी पार्टी पूरी तरह से संकट में है ऐसे समय में संजय सिंह और भगवंत मान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, और पंजाब विपक्ष के साथ साथ पूरे देश को मौका मिल गया है संजय सिंह और भगवंत मान पर सवाल उठाने का । वीडियो में ऐसे कोई बुराई नहीं है दो लोग गरम जोशी के साथ सपरिवार मिल रहे है, दिक्कत इस वीडियो की टाइमिंग पर है । जब केजरीवाल जेल में है तो ऐसे वक़्त में जब पूरी पार्टी के कार्यकर्त्ता गम में डूबे है, उस वक़्त यह वीडियो भाजपा के लिए एक मौका है आम आदमी पार्टी पर हमलावर होने का
क्या दुख की इस घड़ी में केजरीवाल के अपनों को भी दुःख नहीं- Tweet This?