होमसमाचारअब अपने पेट्स को दीजिये मन चाही उड़ान

अब अपने पेट्स को दीजिये मन चाही उड़ान

डॉग स्पेशल एयरलाइन्स : बार्क एयरलाइन्स (Bark Air) ने ,शुरू किया पेट ओनर्स और उनके डॉग्स के लिए स्पेशल हवाई यात्रा पालतू कुत्तो को अपने साथ कही दूर लेजाना बहुत मुश्किल होता है ,पेट ओनर्स चाह कर भी अपने साथ अपने डॉग्स को नहीं ले जा पाते ,कुछ इंडियन एयरलाइन्स डॉग्स को लेजाने की अनुमति देती है ,लेकिन उनके बहुत सारे नियम एवं शर्ते होती है।

क्या क्या है शर्ते –

  • वेट मेज़रमेंट लिमिटेड वेट ही वाले पेट्स ले जा सकते है (लगभग 5 किलो ग्राम) तक
  • हेल्थ परीक्षण एंड रिपोर्ट्स
  • महंगे टिकट
  • सारे ब्रीड्स की अनुमति नहीं होती है (जर्मन शेफर्ड, पिटबुल, हस्की, रॉटवेइलर) जैसे कितने सारे ब्रीड्स एयरलाइन में प्रतिबंधित है

यह भी पढ़ें: “Bhaiya Ji” हुई रिलीज़, बॉलीवुड के दमदार एक्टर मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म का इंतजार हुआ खत्म

लेकिन अब सारी परेशानी दूर हो चुकी है, अब पेट ओनर्स अपने कुत्तों को अपने साथ कहीं भी ले जा सकते है । कहते हैं जब इंसान किसी भी चीज़ को शिद्दत से करना चाहता है तो उसको जरूर कर पता है और उसका काम बहुत सफल रहता है, ऐसा ही एक काम हुआ है, अब डॉग्स अपने मालिकों के साथ सारी लग्जरी सुविधा के साथ हवाई यात्रा कर सकते हैं, ये बहुत बड़ी खुशखबरी है डॉग्स और उनके पेट ओनर के लिए, अब डॉग्स भी ट्रिप पर जा सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के अलग-अलग सुविधा के साथ।

कहा और कैसे शुरू हुआ है डॉग्स के लिए हवाई यात्रा की सुविधा –

अमेरिका में कुत्तों के लिए शीघ्र शुरू किया गया है हवाई यात्रा।
बार्क एयरलाइंस (Bark Air) ने कुत्तों के लिए एयरलाइन सुविधा शुरू की है,ये विशेष रूप से कुत्तों के लिए ही है,इस एयरलाइंस का मकसद कुत्तो को अच्छी सुविधा के साथ उड़न भरने की आज़ादी देना है

किसने बनाई है ये एयरलाइन्स-

बार्क एयर कंपनी को जेट एयरलाइंस और कुत्ते के खिलौने बनाने वाली कंपनी बार्क ने मिलकर शुरू किया है ।
बार्क एयरलाइंस ने इसे इस तरह से डिजाइन किया है कि वे पालतू जानवरों के मालिकों और उनके कुत्तों को एक लक्जरी ट्रिप दे सकें।

क्या कहा है बार्क एयरलाइन्स ने आपने वेबसाइट पर-

बार्क एयरलाइंस ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि बार्क एयर दुनिया की पहली ऐसी कंपनी है जो कुत्तो को आरामदायक फ्लाइट की सुविधा प्रदान करेगी, इस कंपनी की फ्लाइट्स में कुत्तो के लिए विशेष रूप से क्रू रखा गया है जो उनको एक लग्जरी फ्लाइट देंगी।

कब से शुरुवात होगी बार्क एयरलाइन्स (Bark Air) की फ्लाइटस –

बार्क एयर (Bark Air) की पहली फ्लाइट 23 मई 2024 को अपनी फेली उड़ान न्यूयॉर्क से लॉस एंजिल्स के लिए और न्यूयॉर्क से लंदन के लिए उड़न ले चुकी है ।
बार्क एयरलाइंस आने वाले समय में अपनी उड़ानों के मार्ग को बढ़ाने वाले हैं, जिससे वो हर जगह कुत्तों के हवाई यात्रा को सफल बनाने का प्रयास करेंगे।

क्या हैं बार्क एयरलाइंस के टिकटों की कीमतें-

बार्क एयर में सफर करने के लिए कुत्ते और उनके मालिक को घरेलू उड़ान के लिए 6 हजार डॉलर देने होंगे वही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 8 हजार डॉलर देना होगा । बार्क एयर टिकट की कीमत अभी यही राखी गयी है जिसे बाद में परिवर्तित किया जा सकता है।

क्या है बार्क एयर के फ्लाइट्स का इंटीरियर और थीम-

बार्क एयर (Bark Air) के फ्लाइट्स के इंटीरियर को कुत्ते को ध्यान में रख कर किया गया है ,अगर फ्लाइट के थीम की बात करे तो बार्क के फ्लाइट्स के थीम को डॉग्स के पसंद और न पसंद को ध्यान में रख कर थीम को तय किया गया है। बार्क एयर (Bark Air) में डॉग्स के लिए प्ले एरिया ,उनके लिए वाशरूम ,डॉग्स के लिए उनका पसंदीदा खाना और उनके लिए टॉयज भी रखा गया है ,जिससे वो सफर को एन्जॉय कर सके और उनका सफर कम्फर्टेबले रहे।

बार्क एयरलाइन्स (Bark Air) का सिर्फ एक ही नियम है कि कुत्ते के साथ में जाने वाला मालिक 18 प्लस होना चाहिए, 18 के नीचे वाले लोग कुत्तों के साथ, सफर नहीं कर सकते।

अब अपने पेट्स को दीजिये मन चाही उड़ान – Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments