Bhaiya Ji Movie Review: मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ रिलीज हो गई है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर माना जा रहा था कि यह एक्शन से भरपूर फिल्म होगी।भैया जी (Bhaiya Ji) के किरदार में मनोज बाजपेयी का लुक बिल्कुल शानदार है और उनका अवतार भी नया है।
शुरुआत में कहानी मजबूत नोट से शुरू होती है ,बाद में थोड़ी बोरिंग हो जाती है। लेकिन मनोज बाजपेयी की दमदार एक्टिंग से लोग आखिर तक जुड़े रहते है, ये फुल पैसा वसूल मूवी है, एक बार जरूर देखनी चाहिए। स्क्रीनप्ले और डॉयलॉग मजेदार हैं।
प्रदर्शन
फिल्म में मनोज बाजपेयी ने भैया जी (Bhaiya Ji) का किरदार बखूबी निभाया है। मनोज बाजपेयी ने अपने जज्बात और रौब को पर्दे पर बखूबी दिखाया लेकिन फिर भी कुछ न कुछ कमी रह गई है।
जोया हुसैन भैयाजी की पत्नी बनीं है। जोया ने अपना किरदार बहुत अच्छे से निभाया, फिल्म में अभिनेत्री भागीरथी बाई कदम ने मनोज की छोटी मां की भूमिका निभाई है। भागीरथी ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
फिल्म में खलनायक की भूमिका जतिन गोस्वामी और सुविंद्र विक्की ने निभाई है। उनका प्रदर्शन बहुत प्रभावशाली नहीं है।सुविंद्र की तुलना में जतिन का काम थोड़ा बेहतर है। लेकिन खराब लेखन और कमजोर अभिनय के कारण दोनों ही प्रभावित करने में असफल रहे। फिल्म में बाकी सहायक किरदारों का काम भी अच्छा है।
क्या है Bhaiya Ji फिल्म की कहानी?
राम चरण उर्फ भैया जी (Bhaiya Ji) बिहार के पूपरी के सीतामंडी गांव के रहने वाले हैं और पूरे गांव में उनकी एक अलग प्रतिष्ठा है। शांत स्वभाव के भैयाजी को गांव में भगवान माना जाता है। एक समय था जब भैया जी ने अपने फावड़े से कई अच्छे अच्छों को मार डाला था। लेकिन एक ट्रेजेडी जिसके कारण वो अब कुछ भी करने को तैयार हैं, दिल्ली में पढ़ रहे भैया जी के छोटे भाई की हत्या कर दी जाती है।
हत्या के पीछे एक दबंग पिता-पुत्र का हाथ था। इन परिस्थितियों में, जब भैयाजी की बार-बार की गई अपील विफल रही, तो उन्होंने नरसंहार करने का फैसला किया। अब देखना यह है कि भैयाजी अपने भाई की मौत का बदला कैसे लेंगे।
निर्देशन एवं लेखन
भैया जी का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। इससे पहले उन्होंने मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में अभिनय किया था। जो समस्या उस फिल्म में थी वही इस फिल्म में भी है।मनोज बाजपेयी ने अच्छा काम किया है, लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट कमजोर है।फिल्म का पहला भाग देखना अभी भी दिलचस्प है।
फिल्म के दूसरे भाग में सब अपना सिर पकड़ लेते हैं। इसके अलावा फिल्म में तेज़ बैकग्राउंड म्यूजिक कान फाड़ने वाला है। फिल्म भैया जी से आपको ये उम्मीद नहीं थी लेकिन ये फिल्म आपको खुश कम और निराश ज्यादा करती है।