ऐसी फिल्म जिसने 1970 में रिलीज़ होने वाली सभी फिल्मो का रिकॉर्ड तोड़ दिया था
Caravan: 70 का एक ऐसा दौर था,जिसमे बहुत सारी सुपरहिट फिल्में आई और बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई,जिसमे से एक ऐसी फिल्म (Film) थी जो हमेशा के लिए आइकोनिक हो गई ,हम बात कर रहे है 1975 की सुपरहिट फिल्म (Film) शोले की जिसकी स्टोरी और डायलॉग्स लोगो को आज भी याद है , “कितने आदमी थे”,”बसंती इन कुत्तो के सामने मत नाचना” जैसे कई सारे डायलॉग्स जो आज भी लोगो को याद है ,लेकिन इसके बाद भी ये आइकोनिक फिल्म (Film) उस फिल्म का रिकॉर्ड नहीं थोड़ पाई ।
कौन सी थी वो फिल्म (Film) जिसकी बात हम कर रहे है ,वो फिल्म थी 1970 की सुपर डुपर हिट फिल्म (Film) जिसमे जीतेन्द्र और आशा पारेख ने एक्टिंग से धमाल मचा दिया था, ये फिल्म दो महीने तक थिएटर मे लगातार चली थी,ये फिल्म थी कारवां (Caravan) ।
कारंवा (Caravan) ने कायम किये थे कई रिकॉर्ड
फिल्म कारवां (Caravan) के रिकॉर्ड की बात करे तो इस फिल्म (Film) की 31 करोड़ से भी जयादा टिकट बिकी थी, और कलेक्शन की बात करे तो इस फिल्म ने कुल मिला कर 1300 करोड़ से भी जयादा का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
वही फिल्म (Film) शोले की 25 करोड़ से जयादा टिकट बिकी थी जो फिल्म कारवां (Caravan) से बहुत जयादा कम है यही वजह रही सु परहिट के साथ साथ आइकोनिक रही शोले रिकार्ड्स के मामले मै फिल्म कारवां (Caravan) से बहुत पीछे रह गयी । कारवां (Caravan) की इतनी बड़ी सफलता का कारण चीन मे इसकी जबरदस्त कामयाबी थी आपको जानकार हैरानी होगी की कारंवा ने चीन मे 300 करोड़ की कमाई की थी
फिल्म कारवां के बारे मे
फिल्म कारवां (Caravan) नासिर हुसैन ने डायरेक्ट किया था,ये फिल्म 10 सितम्बर 1971 मे रिलीज़ हुई थी ,ये 2 घण्टे 4 मिनट अवधी की फिल्म थी ,ये फिल्म एक्शन ,कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर थी। इस फिल्म मे जीतेन्द्र,आशा पारेख,अरुणा ईरानी ,मदन पूरी और हेलेन मुख्य भूमिका निभाई थी।
फिल्म की स्टोरी
ये फिल्म एक जवान औरत सुनीता (आशा पारेख) की कहानी है जिसके पिता मोहन दास एक व्यापारी है ,जिनको एक दिन अपने एक कर्मचारी (राजन) पर शक होता है की राजन पैसो मे कुछ गड़बड़ी कर रहा है ,जब मोहनदास राजन से पूछने जाते है तब राजन उनको खिड़की से धका मार देता है और उनकी मृत्यु हो जाती है, जिसके बाद राजन का सुनीता से शादी करने का रास्ता साफ हो जाता है।
सुनीता अपने पिता की मृत्यु से बहुत दुखी होती है और वह राजन से शादी भी कर लेती है हालात से मजबूर होकर, कुछ दिन बाद सुनीता को सारा सच पता चलता है कि राजन ने उससे शादी पैसे के लिए की है उसकी एक प्रेमिका भी है मोनिका (हेलेन) जिसके साथ मिलकर राजन सुनीता को मारने की प्लानिंग कर रहा है।
जिसके बाद सुनीता वहा से भाग जाती है और अपने दोस्त के साथ बेंगलुरु जाने की तैयारी करती है लेकिन रास्ते में एक दुर्घटना हो जाती है जिसकी वजह से वो जा नहीं पाती है और उसकी मुलाकात टैक्सी ड्राइवर मोहन (जीतेंद्र) से होती है, जिसकी बात चीत के बाद सुनीता मोहन के साथ उसके कारवां में शामिल हो जाती है, जहां वो डांस करती है, गाना गाती है, उसी कारवां में एक और लड़की रहती है निशा (अरुणा ईरानी) जो मोहन से बहुत प्यार करती है और मोहन के आस पास किसी को भी नहीं देख सकती है।
लेकिन मोहन के साथ काम करने में सुनीता को अच्छा लगने लगता है और सुनीता को मोहन से प्यार हो जाता है जिसकी वजह सुनीता फिर से मुश्किल में फंस जाती है क्योंकि अब उसके दो दुश्मन हो जाता है निशा और राजन जो अभी भी सुनीता को ढूंढ ही रहा है । बाकि की जानकारी के लिए आप मूवी देख सकते है।
फिल्म के सुपरहिट गाने
इस फिल्म में बहुत सारे गाने हैं और हर गाना सुपर हिट थे और आज भी लोगो को बहुत पसंद है और आज भी कभी-कभी ट्रेंड करते हैं।
इस फिल्म के 6 गाने बहुत हिट हुए
- इतना प्यारा वादा है
- दिलबर दिल से प्यार
- चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी
- दईया ये मैं कहा आ फांसी
- पिया अब तू आजा
- गोरिया कहां तेरा देस रे
Caravan 70 के दौर मे एक फिल्म जिसकी शोले से भी बिके थे ज्यादा टिकट – Tweet This?