आग उगलता सूरज, तपती धरती और प्रचंड गर्मी (Heat) देश में लोगों के लिए जानलेवा बन गई है। उत्तर भारत में तो गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं कई जगह तापमान 51 डिग्री से ऊपर जा चुका है इस वजह से अब तक कई दर्जन लोग अपनी जान गवा चुके हैं।
भारी गर्मी के बीच ही 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान हुआ था ऐसे में कर्मचारी भी अपना फर्ज अदा करने के लिए अपने स्थान पर पहुंचे थे लेकिन इस गर्मी की वजह से कई कर्मचारियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
मिर्जापुर में इलेक्शन ड्यूटी पर तैनात पोलिंग वर्कर्स की गर्मी (Heat) से मौत
यूपी के मिर्जापुर में भीषण गर्मी और हीटवेव के कारण चुनाव ड्यूटी में लगे 6 होमगार्ड की मौत हो गई है, वही 16 होमगार्डों की तबीयत बिगड़ गई है उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है, यह सभी होमगार्ड्स सातवें चरण के मतदान के लिए ड्यूटी पर तैनात थे।
मतदान स्थल पर पहुंचते पहुंचते कई लोग बीमार हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाया गया। उपचार के दौरान 6 होमगार्ड की मौत हो गई, दो अन्य कर्मचारियों की भी मौत होने की खबर है।
21 सुरक्षाकर्मी समेत अन्य कर्मचारियों को मिलाकर 30 से अधिक लोगों को अस्पताल ले जाया गया, अचानक होमगार्ड की मौत से हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी पुलिस, अधीक्षक और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल मौके पर पहुंचे।
वहीं बिहार में भी भीषण गर्मी ने तांडव मचा रखा है गर्मी (Heat) की वजह से चुनाव ड्यूटी में लगे अब तक 10 चुनाव कर्मियों की मौत हो गई है इस संदर्भ में बिहार सरकार की आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है जिसमें कहा गया है कि भीषण गर्मी से राज्य में लू (Heatwave) की स्थिति उत्पन्न हुई है।
यह भी पढ़ें – नोटा ने किस सीट पर तोड़ दिए सभी रिकार्ड
लू से 14 व्यक्तियों की मौत हुई है जिसमें 10 चुनावकर्मी और चार अन्य व्यक्ति शामिल है। वहीं लू के कारण सासाराम में पोलिंग बूथ पर तैनात आठ सुरक्षाकर्मी बीमार पड़ गए हैं। बिहार में अलग-अलग जिलों में अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है।
आरा, बक्सर और कैमूर में गर्मी (Heat) की वजह से कई लोगों की मौत हो गई। नालंदा और पटना में भी गर्मी की वजह से बीमार पड़ने पर कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
बिहार, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र, समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी (Heat) पड़ रही है। देश भर में हीटवेव और प्रचंड गर्मी से लोग कराह रहे थे लेकिन अब यह गर्मी (Heat) जानलेवा साबित होने लगी है और इससे होने वाली मौत से हाहाकार मच गया है।
मिर्जापुर में इलेक्शन ड्यूटी पर तैनात पोलिंग वर्कर्स की मौत – Tweet This?