क्यों Google Wallet Google Pay से अलग है
Google Wallet: गूगल वॉलेट गूगल पे से बिलकुल अलग है दोनों का उपयोग अलग है हां कुछ हद तक डिजिलॉकर से मिलते जुलते फीचर है वॉलेट के , गूगल वॉलेट पैमेंट ऐप नहीं बल्कि डाक्यूमेंट्स को सेफ्टी से ऑनलाइन स्टोर कर सकते है। इंडिया में गूगल वॉलेट को लेकर लोग कंफ्यूज है क्योकि गूगल पे जब पहले से उपलब्ध है तो इस ऐप की क्या जरूरत है।
किसी भी फिजिकल डॉक्यूमेंट को साथ ले जाने में परेशानी होती है तो वॉलेट में डॉक्यूमेंट की डिजिटल कॉपी रख सकते हैं।
अगर आपके पास लॉयल्टी या गिफ्ट कार्ड हैं तो Google वॉलेट के साथ इन्हें रिडीम कर सकते हैं।
ट्रेवल करते वक़्त आपको इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं है की आप अपने जरुरी कागजात साथ लेकर चल रहे है की नहीं, आप इसका प्रयोग अपने डेबिट क्रेडिट कार्ड्स को सेव करने के लिए कर सकते है । वॉलेट में जीमेल से टिकट को डायरेक्टली ओपन कर चेक कर सकते हैं ।
डिजिटल लॉकर (Digital Locker) एवं गूगल वॉलेट (Google Wallet) में अंतर
दोनों ही ऐप डॉक्यूमेंट को स्टोर करने के लिए प्रयोग होते है लेकिन एक बहुत बड़ा अंतर है वो ये की डिजिलॉकर के लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है, डिजिलॉकर आपके सभी डाक्यूमेंट्स को अपने आप लाकर में लिंक कर देता है जो आधार से जुड़े हुए है जैसे ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड, गाड़ी का आर.सी., इन्सुरेंस इत्यादि । गूगल वॉलेट के उपयोगकर्ता को इस तरह की अनिवार्यता नहीं होती ।
क्या है Google Wallet और कैसे अलग है Google Pay से – Tweet This?