होममनोरंजनबॉलीवुडBiwi No. 1-गोविंदा की ज़िद ने उनका करियर बर्बाद कर दिया, हाथ...

Biwi No. 1-गोविंदा की ज़िद ने उनका करियर बर्बाद कर दिया, हाथ से निकलती गयी एक से एक बड़ी फिल्मे

ज़िद हमेशा हमारे सफलता में बाधक होता है, गोविंदा (Govinda) की एक छोटी सी ज़िद की वजह से उनके हाथ से एक बड़ी हिट मूवी निकल गयी । 1990 के दौर मे डेविड धवन गोविंदा की जोड़ी हिट थी दोनों जो भी फिल्म साथ बना देते थे हिट हो जाती थी, इसमें दो नाम और भी थे करिश्मा कपूर और कादर खान यह टीम अपने कॉमिक टाइम के लिए जानी जाती थी।

क्यूं गोविंदा (Govinda) की ज़िद ने उनका करियर बर्बाद कर दिया?

आपको बताना चाहेंगे की 1999 मे डेविड धवन “Biwi No 1” नाम से एक मूवी बना रहे थे जिसके लिए उन्होंने स्टार कास्ट भी तय कर लिया था लीड रोल मे गोविंदा (Govinda), करिश्मा के साथ सुष्मिता सेन को साइन करने का मन बना चुके।

डेविड धवन को तब झटका लगा जब गोविंदा ने सुष्मिता सेन को फिल्म से बाहर करने पर अड़ गए उन्होंने कहा की सुष्मिता सेन के साथ वो कम्फर्टेबले नहीं है, लेकिन डेविड धवन पहले सुष्मिता सेन से वादा कर चुके थे और स्टोरी भी उनको ध्यान मे रखकर लिखी थी तो यह मुश्किल भरा हो रहा था डेविड धवन के लिए।

यह भी पढ़ें – 54 के हुए एक्टर आर माधवन, जानिए इनका चॉक्लेटी बॉय से शैतान तक का सफर

ऐसी स्थिति मे अब गोविंदा (Govinda) को रिप्लेस करना डेविड धवन के लिए बड़ी चुनौती थी यही पर मौका मिला सलमान खान को और सलमान ने इस अवसर को हाथ से जाने नहीं दिया और झट से राजी हो गए।

गोविंदा (Govinda) ने इसकी गोलमोल वजह बताई कि वह ऐसा किरदार नहीं निभा सकते जो उनके पिछले किरदारों जैसा ही हो। उन्होंने कई फिल्मों में ऐसे रोल प्ले किए, जो पत्नी को धोखा देता है। आपको यह भी जानकर हैरानी होगी कि पहले करिश्मा कपूर वाला रोल भी मनीषा कोइराला करने वाली थीं।

पर किसी वजह से बात नहीं बनी, और फिर करिश्मा को साइन किया गया। नहीं तो इस फिल्म की ओरिजनल जोड़ी-सलमान और करिश्मा नहीं, बल्कि मनीषा कोइराला और गोविंदा थे। जोड़ी बदल गयी सलमान करिश्मा ने बेहतरीन एक्टिंग के साथ खूब वाह वाही बटोरी।

सुष्मिता सेन ने भी अपने चुनरी चुनरी गाने से लोगो का ध्यान आकर्षित किया, फिल्म सुपरहिट रही और गोविंदा (Govinda) की ज़िद से उन्हें ना सिर्फ हिट मूवी का नुकसान हुआ बल्कि यही से डेविड धवन और गोविंदा के रिश्ते मे खटास आना शुरू हो गया।

Biwi No. 1-गोविंदा की ज़िद ने उनका करियर बर्बाद कर दिया, हाथ से निकलती गयी एक से एक बड़ी फिल्मे – Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments