होममनोरंजनबॉलीवुड69 के हुए लेजेंडरी परेश रावल, अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को...

69 के हुए लेजेंडरी परेश रावल, अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को कभी हसाया तो कभी डराया

बॉलीवुड के दमदार एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) हमेशा अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों को चौंका देतें है। कभी कॉमिक रोल में तो कभी विलेन का किरदार निभाते है और दर्शकों को इनका हर रूप बड़ा ही मजेदार लगता है। चाहे वो फिल्म ‘फिर हेरा फेरी हो’ या ‘दिलवाले’। कुल 240 फिल्मों में काम कर चुके है परेश रावल जिसमे 100 में विलेन और बाकियों में कॉमिक रोल निभाया है।

परेश रावल (Paresh Rawal) का स्कूल से बॉलीवुड तक का सफर

परेश रावल (Paresh Rawal) का जन्म मई 1955 को मुंबई में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। पिता बिजनेसमैन थे। लेकिन परेश का सपना तो एक्टर बनने का था। इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत बतौर थिएटर आर्टिस्ट की थी इनका फैमिली ने हमेशा सपोर्ट किया।

परेश रावल (Paresh Rawal) स्कूल के दिनों से ही नाटक में भाग लेते थे और ये सिलसिला कॉलेज के समय तक चला। कॉलेज के बाद बैंक में जॉब की पर उससे नाखुश होने के कारण तीन दिन में जॉब छोड़कर अपनी गर्लफ्रेंड स्वरूप संपत से उधार पैसे लेकर करीब तीन महीने तक गुजारा किया।

बाद में फिल्मों में किस्मत आजमाई और डायरेक्टर केतन मेहता से मुलाकात के बाद “होली” मूवी को साइन किया और एक के बाद एक मूवी में काम करते गए जैसे “अर्जुन, समंदर, डैकैत, योद्धा, जीवन एक संघर्ष” और अपनी अदाकारी से सबको लुभा लिया और फिर पीछे मुड़कर कभी नही देखा।

यह भी पढ़ें – ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ स्टार जान्हवी कपूर ने एम एस धोनी के बारे में क्या कह दिया?

पुरस्कार

2014 में इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। 1994 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहायक किरदार के लिए सम्मानित हुए।इसके बाद इन्हे सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर का पुरस्कार भी मिल चुका है।

*कॉमिक रोल से बनाई अलग पहचान*

जब विलेन का रोल कर कर के थक गए परेश रावल (Paresh Rawal), तो अपने मन की बात जिगरी दोस्त केतन मेहता को बताई और कॉमिक रोल करने शुरू किए जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

हेरा फेरी के बाबू भैया ने कर दिया “मशहूर”

2000 में आई फिल्म “हेरा फेरी” ने परेश रावल को बुलंदियों पर पहुंचा दिया। बाबू भैया का किरदार निभाना बल्कि उसमें खो जाना ये सिर्फ परेश रावल ही कर सकते हैं।

अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी जैसे लीड रोल निभाने वाले दिग्गज कलाकार के साथ स्क्रीन पर काम करते हुए कभी परेश रावल का काम काम नही दिखा बल्कि बाबू भैया का किरदार ज्यादा फेमस हुआ।

24 साल के बाद भी इस फिल्म के डायलॉग के मीम बनते है जैसे ये बाबू राव का स्टाइल है। ये मूवी इतनी हिट हुई की इसका सीक्वल 2006 में ही लाना पड़ा, जल्द ही इसका तीसरा पार्ट भी आने वाला है जिसकी शूटिंग चल रही है और आगे भी हमे परेश रावल कई मूवीज़ में काम करते दिखेंगे और अपनी एक्टिंग से हमें लुभाते रहेंगे।

69 के हुए लेजेंडरी परेश रावल, अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को कभी हसाया तो कभी डराया – Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments