होम पर्यावरण अभी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जारी रहेगा गर्मी का कहर

अभी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जारी रहेगा गर्मी का कहर

0
46
Heat Wave in Uttar Pradesh
Heat Wave in Uttar Pradesh

Uttar Pradesh में जारी है गर्मी का कहर 

Uttar Pradesh: 25 मई तक यूपी में जारी रहेगा गर्मी का कहर, ग्लोबल वार्मिंग अब विश्व की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है, इसका असर अब पुरे देश सहित उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी देखने को मिल रहा है, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रही गर्मी ने लोगो की मुश्किलें बढ़ा दी है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक यूपी के कई जिलों में मंगलवार को तापमान 47 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है, वही तेज धूप के साथ-साथ हीटवेव चलने की भी आशंका जताई गयी है , ऐसी परिस्थिति में लोग मानसून का इंतज़ार कर रहे है

Heat Wave in Uttar Pradesh
यूपी में 21 में से लेकर 25 मई तक आगरा ,अलीगढ़, मथुरा, हाथरस ,फिरोजाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में इस दौरान मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया है। वहीं पूर्वी यूपी में आंधी के साथ-साथ कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने के भी आसार हैं, पूर्वी यूपी में इस दौरान 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान भी है।

वैसे राहत वाली बात ये है की उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ समेत गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, अंबेडकर नगर, अयोध्या समेत अन्य जिलों में 21 मई से लेकर 25 मई तक आंधी के साथ-साथ गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है, अगर ऐसा होता है तो गर्मी (Heat Wave) से राहत मिलने के आसार बढ़ जायेंगे।

अभी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जारी रहेगा गर्मी का कहर – Tweet This?

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें