अन्नू कपूर (Annu Kapoor) की फिल्म पर हाईकोर्ट ने क्यों लगाई रोक?
अन्नू कपूर (Annu Kapoor) की फिल्म हमारे बारह बिग स्क्रीन पर 7 जून को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन रिलीज़ के पहले ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन और बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म के रिलीज़ को 14 जून तक होल्ड पर रख दिया है और अब फिल्म के कंटेंट को ले कर हाईकोर्ट 10 जून को सुनवाई करने वाली है।
क्यों होगी बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई
30 मई को फिल्म हमारे बारह के ऑफिसियल ट्रेलर को रिलीज़ किया गया था, जो लोगो को बहुत पसंद भी आई लेकिन पुणे के एक अल्पसंखयक ने हाईकोर्ट मे फिल्म के खिलाफ एक याचिका दायर की, जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की बात को सुन कर फैसला सुनाया कि अब इस फिल्म के कंटेंट और फिल्म को रिलीज़ करने का फैसला 10 जून को सुनाया जाएगा।
कोर्ट में केस फाइल करने के बाद अज़हर तम्बोली ने उठाया था कौन सा बड़ा प्रश्न
अज़हर तम्बोली वही व्यक्ति है जिनहोने फिल्म हमारे बारह के ट्रेलर के बाद हाईकोर्ट मे फिल्म के कंटेंट को लेकर केस फाइल किया था, उस के बाद अज़हर तम्बोली ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन पर बड़ा सवाल उठाते हुआ कहा कि इस फिल्म को यू /ए सर्टिफिकेशन कैसे मिला (यू /ए सर्टिफिकेशन का मतलब होता है यूनिवर्सल ऑडियंस जैसे किसी भी उम्र का व्यक्ति इस फिल्म को देख सकता है फिल्म फॉर जनरल पब्लिक)।
अज़हर का कहना था की ये फिल्म मे मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है और इसमें कुरान को भी गलत ढंग से दिखाया गया है। फिल्म के कुछ डायलॉग्स भी आपत्तिजनक हैं,ये बताते हुए अज़हर ने सीबीएफसी (cbfc) पर बड़ा सवाल उठाया कि इस कंटेंट के साथ फिल्म को यू /ऐ सर्टिफिकेशन कैसे मिल सकता है?
यह भी पढ़ें – Rajkumar: अपने बाप से पूछना मैं कौन हूँ
हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को फिल्म के कंटेंट मे कट्स करने को कहा-
मीडिया से बात चीत के समय इस केस के वकील अद्वैत सेठना ने बताया है की 10 जून के फैसले से पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड से फिल्म मे दिखाए गए कंटेंट मे कट्स करने को कहा है और कोर्ट ने सेंसर बोर्ड से फिल्म के उस डायलॉग्स और दृश्यों को हटाने को कहा है जो धार्मिक उन्माद को बढ़ावा दे रही है, इन सब को हटाने के बाद ही ये फिल्म बिग स्क्रीन पर रिलीज़ की जाएगी।
क्यों की अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने सुरक्षा की मांग?
फिल्म के ट्रेलर और टीज़र के रिलीज़ के बाद से ही ये फिल्म बहुत ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सीज से घिरी हुई है, इस फिल्म के ट्रेलर को जब से रिलीज़ किया गया है, तबसे फिल्म के कास्ट को जान से मार डालने की धमकियां मिल रही हैं, फिल्म के फीमेल कास्ट को रेप की धमकियां मिल रही है।
जिसके चलते अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए मुंबई पुलिस से फिल्म हमारे बारह के कास्ट को सिक्योरिटी देने के लिए रिक्वेस्ट किया है, अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने कहा की फिल्म के कंटेंट से जान की धमकी देना बिल्कुल भी ठीक नहीं है लोगो को फिल्मो को एंटरटेनमेंट के परपज़ से देखना चाहिए ये सब धमकी देना जरूरी नहीं है ये सब कहते हुए अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने मुंबई पुलिस से सिक्योरिटी की अपील की है और उन लोगो के जान की रक्षा करने को कहा है।
हमारे बारह की कहानी
फिल्म के ट्रेलर को देख कर फिल्म की कहानी की बात करे तो, फिल्म मे एक धर्म विशेष कि महिलाओ पर धर्म के नाम पर बहुत सारा अतय्चार हो रहा है, उन महिलाओ पर जोर जबरदस्ती की जा रही है और उन महिलाओ को बच्चा पैदा करने के लिए फ़ोर्स किया जा रहा है।
अगर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) की बात करे तो फिल्म मे अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने एक मुस्लिम आदमी मंसूर अली खान का रोल निभाया है, जिसकी पहेली पत्नी बच्चा पैदा करते हुए मर जाती है इसलिए मंसूर अली दूसरी शादी कर लेता है और उसकी दूसरी पत्नी छटवी बार प्रेगनेंट होती है, फिल्म की आगे की कहानी मंसूर अली और उसकी पत्नी की है जो बच्चा पैदा करने के लिए फ़ोर्स की जा रही है।
अगर 10 जून कि सुनवाई के बाद फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा तो फिल्म की आगे की कहानी पता चलेगी।
लेकिन ये बात तो सच है की ऐसे कंट्रोवर्सिअल कंटेंट के बावजूद सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेशन, कैसे दिया अब ये तो 10 जून को पता चलेगा की इस फिल्म के कंटेंट को कट किया जाएगा या फिर फिल्म के सर्टिफिकेशन को बदला जाएगा।