होमसमाचारकिस के नाम पर कितने सिम एक्टिव है : घर बैठे जाने...

किस के नाम पर कितने सिम एक्टिव है : घर बैठे जाने की कितने सिम आपके नाम पर एक्टिव है

मई 2024 में एक नई खबर सामने आई है, अगर आपको बिना कही जाए घर पर बैठे ही पता करना है की आपके नाम पाई कितने नंबर या कितने सिम (SIM) एक्टिव है तो, ये आर्टिकल जरूर पढ़े।

घर बैठे जाने की कितने सिम (SIM) आपके नाम पर एक्टिव है

अगर किसी को सिम (SIM) कार्ड लेना होता है तो उस वयक्ति को आधार कार्ड दिखाना होता है, जिससे उससे उसके नाम का सिम मिलता है, लेकिन क्या आपको ये पता है की उसी आधार पर कितने नंबर्स चल रहे है, जिससे आपको यह पता चल सके। इससे आप समय रहते सावधान हो जाये क्योकि अगर आपके नाम से किसी और ने सिम (SIM) ले रखा है तो आप उसे बंद करा सकते है।

इसके लिए अब भारत सरकार भी सक्रिय है और इस जानकारी को उपलब्ध करने के लिए एक पोर्टल भी उपलब्ध कराया गया है जिसका नाम है टैफकॉप (Tafcop) है।

क्या है TAFCOP

TAFCOP का पूरा नाम टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection) है।

टैफकॉप (TAFCOP) की फैसिलिटी कोई भीं यूजर संचार साथी पोर्टल से जा कर यूज़ कर सकते है, टैफकॉप (TAFCOP) सभी मोबाइल उपयोगकर्ताओं (USERS) को ये फैसिलिटी देते है की, सभी ये जान सके की उनके नाम से कितने सिम (SIM) या मोबाइल कनेक्शन एक्टिव है।

टैफकॉप (TAFCOP) आपको ये सुविधा देते है की आप आपने मोबाइल नंबर से ही पता कर सकते है की आपके नाम से कितने सिम (SIM) या मोबाइल कनेक्शंस एक्टिव है।

टैफकॉप (TAFCOP) के मदद से आप घर बैठे आपने सरे एक्स्ट्रा सिम (SIM) और मोबाइल कनेक्शंस को ब्लॉक कर सकते है और एक फ्रॉड कम्प्लेन भी दर्ज़ करवा सकते है।

यह भी पढ़ें – राजनीतिक दलों तक कैसे पहुंचता है आपका निजी डेटा

टैफकॉप (TAFCOP) के पोर्टल को कैसे लॉगिन करे –

टैफकॉप (TAFCOP) को लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –

स्टेप-1: इस को यूज़ करने के लिए संचार मित्र पोर्टल पर TAFCOP वाले सेक्शन पर जाए, आपको इस लिंक को यूज़ करना होगा
लिंक- https://tafcop.sancharsathi.gov.in/telecomUser/TAFCOP भी पोर्टल पर पहुंच सकते हैं।

स्टेप-2: टैफकॉप(TAFCOP) पेज खुलने के बाद ,आपको अपने 10 आंक वाला मोबाइल नंबर दर्ज करें।

स्टेप-3: इसके बाद नीचे कैप्चा (captcha) दर्ज करें और आपने मोबाइल नंबर पाई ओटीपी (otp) भेजें के क्लिक करें।

स्टेप-4 : सबसे आखिर में आपको जो ओटीपी (otp) आई है उस को एंटर करके आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाएयेंगे और अपनी सारी डिटेल्स को चेक कर पाएंगे।

टैफकॉप (TAFCOP) में कैसे आपने एक्टिव सिम (SIM) को चेक कर सकते है –

टैफकॉप (TAFCOP) को यूज़ करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को देखे और उससे फॉलो करे, जब एक बार आप पोर्टल मै लॉगिन हो जाओगे तो आपको उस्सको उसदे करना आसान हो जाएगा:-

स्टेप 1 – एक बार जब आप टैफकॉप(TAFCOP) पोर्टल को लॉगिन कर लेंगे तो आपके नाम से इतने एक्टिव सिम (SIM) है इससे रिलेटेड सारी डिटेल्स आपके स्क्रीन पाई ऑटोमेटिकली आ जाएगी।

स्टेप 2 – जब सारी डिटेल्स स्क्रीन पर होंगी तब आप देख सकते है की आपके नाम से कितने एक्टिव सिम है और उन सब मे से आप कितने सीम को यूज़ कर रहे है, उसमे से जो भी नंबर या सिम आप यूज़ नहीं कर रहे या आपके पास वो अवेलेबल नहीं है तो आप उस सिम को इसी पोर्टल से रिपोर्ट कर सकते है।

स्टेप 3 – फेक एक्टिव सिम को रिपोर्ट करने के लिए आपको पोर्टल पर ‘This is not my number’ या फिर ‘Not required’ को क्लिक करना होगा जो स्क्रीन पर शो हो रहा होगा, अगर वो आपका मोबाइल नंबर नहीं है तो फिर ‘Report’ बटन पर क्लिक कर के रिक्वेस्ट को सबमिट कर सकते हैं। इस सबके बाद आपके पास री-वेरिफिकेशन (re -verification) आएगा की आपको ये सिम बंद करना है आपको यस (yes) पर क्लिक करना होगा, जिससे आपका वो सिम बंद हो जाएगा।

एक बार एक्टिव सिम के बंद होने के बाद आपके पास उससे चालू करवाने का कोई भी ऑप्शन नहीं होगा ,यह एक एक बार करने वाला प्रोसेस है जिससे आपको सोच समझ कर करना है।

संचार साथी पोर्टल के मुताबिक, अब तक सिम कार्ड से संबंधित 4826382 अनुरोध प्राप्त हुए हैं, जिनमें 3330880 मामलों को सॉल्व किया जा चुका है।

टैफकॉप (TAFCOP) के क्या है बेनिफिट्स-

टैफकॉप (TAFCOP) के जरिये आप अपने नाम से एक्स्ट्रा एक्टिव सिम जान सकते है और उनको रिपोर्ट कर सकते है।
टैफकॉप (TAFCOP) के माध्यम से आप अपने नंबर से होने वाली धोखा धड़ी से बच सकते है।

टैफकॉप (TAFCOP) आपको मौका देता है की आप आपने सभी नंबर्स जिनका आप प्रयोग नहीं कर सकते है को बंद कर व सकते है ,वो भी सिर्फ एक पोर्टल लॉगिन करके बिना कही जाए घर बैठ कर।

ये थी टैफकॉप (TAFCOP) से जुड़ी सारी जानकारिया इस आर्टिकल के जरिये आप टैफकॉप(TAFCOP) को समझ पाएंगे और उसको कैसे यूज़ करना है ये भी आपके लिए ये आर्टिकल को पढ़ कर जाना आसान हो जाएगा।

किस के नाम पर कितने सिम एक्टिव है : घर बैठे जाने की कितने सिम आपके नाम पर एक्टिव है – Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments