भारत (India) पाकिस्तान (Pakistan) का मुक़ाबला हमेशा से दिलचस्प रहा है, वर्ल्ड कप की बात करे तो दोनों टीमों में कुल 15 बार भिड़ंत हुई है, जिसमे 15 बार इंडियन टीम विजई रही है।
भारत (India) और पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला
मात्र एक बार जीत के साथ 9 जून रविवार को अमेरिका के स्लो पिच पर टॉस जीतकर बाबर आज़म एंड कंपनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, बारिस की वजह से टॉस जितना एक अहम् पड़ाव था जिसको पाकिस्तान ने पार कर लिया।
मैच देरी से शुरू हुआ और बाबर आज़म के फैसले को उसके गेदबाजो ने सही साबित करते हुए शुरुआती झटको से इंडियन टीम (Indian Team) को बैकफुट पार ला दिया। नसीम ने इन फॉर्म बैट्समैन विराट कोहली को उस्मान के हाथो कैच करा दिया, यह इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका था।
पिछली बार टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप का वह मैच कोई कैसे भूल सकता है जब भारतीय बल्लेबाज (Indian Batsman) विराट कोहली ने असंभव जीत को संभव बनाया था।
इसके बाद अच्छे दिख रहे रोहित शर्मा को शाहीन अफरीदी ने हारिस रउफ के हाथो 13 रन के स्कोर पर कैच करवाकर एक और झटका दिया इंडियन टीम को शुरुआत में मिले इन झटको से टीम इंडिया उबर नहीं पाई।
पंत और अक्षर ने कोशिश की और लगातार तीन जीवन दान के साथ पंत ने 42 रन की पारी खेली, भारतीय गेंदबाज (Indian Bowler) शिवम् दुबे ने साबित कर दिया की अपने देश में IPL खेलना और वर्ल्ड कप में हाई प्रेशर मैच में खेलने में कितना अंतर् है।
शिवम् के 3 और सूर्य के 7 रन पर आउट हो जाने के बाद तो जैसे विकेटों की झड़ी लग गई, आया राम गया राम की ऐसी पटकथा लिख दी इंडियन बैट्समैन ने की पुरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए, और 19 वे ओवर मे मात्र 119 रन पर आल आउट हो गयी इंडियन टीम, ऐसा पहली बार था जब इंडियन टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सामने 20 ओवर ना खेल पाई हो।
विकेटों का पतन
- 12-1 (Kohli, 1.3)
- 19-2 (Rohit, 2.4)
- 58-3 (Axar, 7.4)
- 89-4 (Suryakumar Yadav, 11.2)
- 95-5 (Shivam Dube, 13.2)
- 96-6 (Pant, 14.1)
- 96-7 (Ravindra Jadeja, 14.2)
- 112-8 (Hardik Pandya, 17.4)
- 112-9 (Bumrah, 17.5)
- 119-10 (Arshdeep Singh, 19)
यह भी पढ़ें – भारत-पाकिस्तान मैच पर मंडरा रहा आतंकी हमले का खतरा
पाकिस्तान की पारी
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी पाकिस्तान की टीम सोच रही थी की इस मैच को वह आसानी से जीत लेंगे लेकिन उन्हें पता नहीं था की बुमराह उनके मंसूबो पर पानी फेरने के लिए तैयार है।
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही मोहमद रिज़वान और बाबर आज़म ने अच्छी शुरुआत दी और बिना विकेट खोए 20 रन का आकड़ा पार कर लिया अब उन्हें जीत के लिए मात्र 100 रन की जरुरत थी और रन रेट भी अंडर कंट्रोल था, ऐसा लग रहा था की पाकिस्तान आसानी से मैच जीत जाएगी।
लेकिन भारतीय गेंदबाज (Indian Bowler) बुमराह 5वे ओवर में संकट मोचन बनकर आये बुमराह ने स्लिप में सूर्यकुमार के हाथो कैच करवाकर पाकिस्तान को पहला झटका दिया, और यही से इंडिया को जीत की उम्मीद जगी।
भारतीय गेंदबाजो (Indian Bowlers) की कसी हुई गेंदबाजी से रन रेट का दबाव बढ़ता ही जा रहा था इस प्रेशर को और बढ़ाया 11वे ओवर में अक्षर ने अच्छे दिख रहे उस्मान को एलबीडबल्यू करके। इसके बावजूद भी पाकिस्तान की जीत आसान दिख रही थी।
इंडिया और पाकिस्तान के बिच रिज़वान दीवार बनकर खड़े थे, और रोहित को जरुरत थी रिज़वान के विकेट की, फिर उन्होंने दुबारा अपने भरोसेमंद संकट मोचक बुमराह को याद किया और 15वे ओवर में मोहमद रिज़वान को बोल्ड करके बुमराह ने एक तरह से मैच इंडिया की झोली में डाल दिया।
निश्चित तौर पर यह मैच इंडियन गेंदबाजो का था जिस तरह से इंडियन बॉलर ने अपनी धमक पुरे मैच में बनाये रखी वो काबिले तारीफ था, फील्डिंग में भी शिवम् दुबे का एक कैच छोड़कर पूरी टीम ने अच्छी फील्डिंग की, धोनी की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ने वही किया जो धोनी किया करते थे।
शानदार कैच, बेखौफ बैटिंग, गेंदबाजों को प्रोत्साहित करना वो सबकुछ जो विकेट के पीछे से धोनी किया करते थे। 19 वे ओवर में अपनी धारदार गेंदबाजी से बुमराह ने अपने स्पेल की समाप्ति की बाकि 20 वे ओवर में भारतीय गेंदबाज (Indian Bowler) अर्शदीप ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए भारत (India) की जीत सुनिश्चित कर दी, पुरे टीम के अथक प्रयास से इंडिया ने इस लो स्कोरिंग मैच को 6 रन से जीत लिया।
विकेटों का पतन
- 26-1 (Babar Azam, 4.4)
- 57-2 (Usman Khan, 10.1)
- 73-3 (Fakhar Zaman, 12.2)
- 80-4 (Mohammad Rizwan, 14.1)
- 88-5 (Shadab Khan, 16.3)
- 102-6 (Iftikhar Ahmed, 18.6)
- 102-7 (Imad Wasim, 19.1)
रोमांचक मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान को हराया – Tweet This?