IPL 2024 का फाइनल मैच आज
साल 2008 से भारत में शुरू हुए देश की सबसे लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें संस्करण का फाइनल मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के मध्य एमए चिंदबरम स्टेडियम चेपॉक (चेन्नई) में खेला जाएगा, आईपीएल (IPL 2024) के इस सत्र के शुरुआत में जहां कयास लगाए जा रहे थे कि कौन-कौन सी टीम में प्लेऑफ में क्वालीफाई करेंगी और वह कौन सी दो टीमें होंगी जिनके बीच फाइनल खेला जाएगा, लेकिन अब यह स्पष्ट हो चुका है और मौजूदा संस्करण में हिस्सा ले रही शेष आठ टीमें अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
सत्र के आरंभ में जहां प्लेऑफ के लिए बेहतर प्रदर्शन से क्वालीफाई करते हुए दिख रही चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स समेत कई टीमें अच्छा कर रही थी और अंतिम चार में पहुंचने वाली चौथी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जो कि अपने शुरुआती 8 मैचों में सात हार और सिर्फ एक जीत हासिल की थी किंतु आरसीबी (RCB) ने अपने लीग स्टेज के आखिरी छह मैंचों में लगातार शानदार जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में क्वालीफाई किया।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जो कि प्लेऑफ के प्रबल दावेदारों में से एक थी उसको बाहर का रास्ता दिखा दिया खैर अंतिम चार में पहुंची चार टीमों में से बेंगलुरु को एलिमिनेटर से तो राजस्थान रॉयल्स को क्वालिफायर 2 से पराजित होकर बाहर होना पड़ा और आज जब चेपॉक में हैदराबाद और कोलकाता में फाइनल मुकाबला होने वाला है तो ऐसे में तमाम क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस फाइनल पर टिकी हुई हैं और सभी यही सोच रहे हैं कि IPL 2024 का चैंपियन कौन?
खैर यह तो आज रात तक तय हो जाएगा किंतु एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर एक तरफ जहां केकेआर की बल्लेबाजी में मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर , आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह तो वही सलामी बल्लेबाज के रूप में फिल साल्ट और सुनील नारायण पर सभी की नजरे होंगी, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से तेज गेंदबाजी की कमान संभाल रहे मिशेल स्टार्क पर भी सभी की नजरे होंगी, वहीं हैदराबाद की बल्लेबाजी अब्दुल समद, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा पर निर्भर करेगी बात करें हैदराबाद की गेंदबाजी की तो कप्तान पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार से उनके प्रशंसकों को काफी उम्मीदें हैं।
जहां तक सवाल है IPL 2024 टाइटल जीतने का तो हैदराबाद ने सिर्फ एक बार साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में IPL 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की थी तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार साल 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की अगुवाई में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी, एक दशक बाद केकेआर के पास इतिहास दोहराने का सुनहरा मौका है और केकेआर इस मौके को जरूर भुनाना चाहेगा।
IPL 2024 का फाइनल आज, कोलकाता और हैदराबाद के बीच मुकाबला – Tweet This?