होममनोरंजनसमाज को एक बहुत बड़ा सन्देश देती है जयवीर की बजरंग और...

समाज को एक बहुत बड़ा सन्देश देती है जयवीर की बजरंग और अली

हिन्दू और मुस्लिम भाईचारे पर आधारित फिल्म बजरंग और अली (Bajrang And Ali) हुई रिलीज़ : फिल्म रिव्यु

आज के समय जहा लोग जातिवाद को बहुत जयादा बढ़ावा दे रहे है और हर व्यक्ति अपने धर्म को वरीयता देते देते कही न कही दुसरो को अनजाने में दुखी कर रहा है, यह स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह होती जा रही है, इसी बात को बहुत अच्छे तरीके से परदे पर निर्देशक जय वीर ने उतारा है।

यह फिल्म हमे 1980-1990 के दौर की याद दिलाती है जब एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में सोसाइटी की इन बातो को दर्शाया जाता था सामाजिक सौहार्द की सिख भी होती है, बॉलीवुड कंटेंट लोगो को बहुत हद तक प्रभावित करता है ऐसी स्थिति में फिल्म निर्माताओं को यह ध्यान रखना होता है की वो पब्लिक को क्या दिखा रहे है।

जैसे एनिमल मूवी में इस कदर हिंसा दिखाया गया जिससे युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला, ऐसे में बॉलीवुड मूवी बजरंग और अली (Bajrang And Ali) जिस मे हिन्दू मुस्लिम भाईचारा को दिखना एक अच्छा पहल है धार्मिक उन्माद को कम करने का।

फिल्म बजरंग और अली (Bajrang And Ali)  बिग स्क्रीन पर रिलीज़ हो चुकी है,ये फिल्म 2 घंटे 2 मिनट की है । ये फिल्म एक हिंदी डर्मा फिल्म है जिसमे हिन्दू मुस्लिम कॉन्ट्रोवर्सीज और उनके भाईचारे को दिखाया गया है।

फिल्म का कास्ट और डायरेक्शन –

फिल्म बजरंग और अली (Bajrang And Ali)  को जयवीर ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के कंटेंट की बात करे तो फिल्म को जयवीर और अमित मिश्रा ने लिखा है, फिल्म मे कई सारे नए चेहरे को यूज किया है। फिल्म के कास्ट की बात करे तो सचिन पारीख (अली), गौरी शंकर (शोएब), जयवीर (बजरंग), रिद्धि गुप्ता (दिव्या), युगांत बद्री पांडेय (एतहुल्ला) मुख्या रोले निभाते दिखेंगे। इस फिल्म के प्रोडूसर सुरेश शर्मा है और यह उनका एक अच्छा इन्वेस्टमेंट है सामाजिक ताने बाने को बनाये रखने के लिए।

यह भी पढ़ें – अमिताभ बच्चन की ज़िंदगी सवारने वाला वो कौन था जिसको अंतिम समय में देखने भी नहीं गए बिग बी

Bajrang Bali

फिल्म की कहानी –

फिल्म मे दो दोस्ती की कहानी दिखाई गई है, जो दो अलग अलग धर्म से ताल्लुकात रखते है ,लेकिन इन दोनों की जोड़ी एक दम जय वीरू ( शोले वाली) की जोड़ी की तरह है, इन दोनों की दोस्ती मे इनका धर्म किसी भी तरह का कोई बाधा नहीं बनता है,ये फिल्म अपने कंटेंट से बहुत कुछ सकारात्मक सन्देश देती दिख रही है।

बजरंग और अली (Bajrang And Ali) मे इतनी अच्छी दोस्ती है की वो दोनों एक दूसरे के लिए अपनी जान भी दे सकते है और फिल्म के एक सिन मे ये देखने को भी मिलता है ,इस फिल्म की कहानी पूरी जानने के लिए आपको इस फिल्म को थिएटर में जा कर देखना होगा।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन –

फिल्म बजरंग और अली (Bajrang And Ali) आज की बड़े परदे पर रिलीज़ हुई है ,फिल्म क्रिक्टिस का मानना है की ये फिल्म अपने सोसाइटी रिलेटेड कंटेंट की वजह से लोगो को बहुत जयादा पसंद आएगी और ये फिल्म एक हिट होगी और साथ ही में ये फिल्म 3 से 5 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर सकती है, फिल्म क्रिटिक का कहना है की इस फिल्म ने आपने प्री बुकिंग में भी शानदार कमाई किया है।

स्टार कास्ट की एक्टिंग –

बजरंग और अली (Bajrang And Ali) फिल्म दो अलग अलग धर्म के दोस्त के ऊपर है और इस फिल्म मे बजरंग की भूमिका में जयवीर और अली की भूमिका में सचिन पारिख‌ ने अपने किरदार को बहुत ही जायदा अच्छे से निभाया है।

दोनों ने ही फिल्म मे बहुत जयादा सादगी से काम किया है जिससे दोनों की एक्टिंग बहुत जयादा रियल लग रही है ,दोनों ने अपने एक्टिंग से ऑडियंस को हसने और रोने पर मजबूर किया है, इन दोनों के अलावा रिद्धि गुप्ता, युगांत बद्री पांडे, गौरी शंकरसिंह ने अपने अपने रोले को बहुत ही जयादा अच्छे से निभाया है जिससे इस फिल्म मे चार चाँद लगाया है।

जयवीर ने फिल्म की हर सीन को बिलकुल अच्छे से डायरेक्ट किया है,इस फिल्म को बिलकुल रियल लाइफ की घटना के तरह प्रेजेंट किया गया है, बजरंग और अली (Bajrang And Ali) फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू कम है लेकिन बॉलीवुड के बड़े फिल्म प्रोडूसर्स को इस फिल्म को सपोर्ट करना चाहिए ताकि सोसाइटी मे एक अच्छा मैसेज पहुंचे और बड़े फिल्म प्रोडूसर्स को एक्शन के कंटेंट से बहार आ कर सोसाइटी के वर्तमान रियलिटी मे फिल्मे बनानी चाहिए ताकि समाज में फैली कुरुतियां समाप्त हो सके।

किसान सत्ता का इस फिल्म के कंटेंट को लेकर क्या कहना है –

बजरंग और अली (Bajrang And Ali) फिल्म हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को दर्शाती है जो की इस समय सोसाइटी के सामने प्रेजेंट करना बहुत जरूरी है ,क्यों की 2024 मे लोग अपने धर्म के अलावा दूसरे धर्म को समझना और उसकी इज़्ज़त करना भूल गए है।

इसलिए ये फिल्म आप सभी को जरूर देखनी चाहिए क्योकि इस फिल्म मे एक अलग और महत्वपूर्ण स्टोरी को दिखाया गया है जो आपको बहुत पसंद आएगी, यह फिल्म एक हिंदी ड्रामा के साथ साथ एक इमोशनल फिल्म भी है ,जिससे भले ही कम बजट मे बनाया गया है लेकिन ये एक कंटेंट के हिसाब से हिट फिल्म है, हमारे हिसाब से इस फिल्म को सब को देखना चाहिए ताकि ऐसे अच्छे कंटेंट पर मूवीज बनती रहे।

समाज को एक बहुत बड़ा सन्देश देती है जयवीर की बजरंग और अली – Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments