तुष्टिकरण की राजनीति पर आमादा है कांग्रेस: JP Nadda
लोकसभा आम चुनाव के बीच राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है ऐसे में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर कई गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी को जनता ने बार-बार नकारा है लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति पर अमादा है। मैंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को देखा तो मुझे आश्चर्य हुआ कि यह कांग्रेस का घोषणा पत्र है या मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र है, जिस मुस्लिम लीग ने 1929 में धर्म के आधार पर आरक्षण की बात कही थी आज उसी बात को कांग्रेस पार्टी दोहरा रही है, आज अल्पसंख्यकों की जिस प्रकार धर्म के आधार पर आरक्षण की बात की गई है, कांग्रेस को यह स्पष्ट करना पड़ेगा. राहुल गांधी जवाब दें कि वायनाड में नामांकन के दौरान कांग्रेस पार्टी के झंडे गायब क्यों हो गए?