दिल्ली में जेपी नड्डी की पत्नी की फॉर्च्यूनर कार 19 मार्च को चोरी हुई थी, उसे वाराणसी से बरामद कर लिया गया ह। पुलिस जांच में पता चला है कि इस गाड़ी को तीन बार उत्तर प्रदेश में ही बेचा गया था । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की पत्नी मल्लिका नड्डा (Mallika Nadda) की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार बीते 19 मार्च को दिल्ली से चोरी हो गयी थी इसके। इस गाड़ी का नंबर HP03D0021 था,इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले और उसके बाद पुलिस फरीदाबाद के बडकल पहुंची हां ऑटो लिफ्टर शाहिद और शिवांश त्रिपाठी के साथ-साथ उनके गिरोह के बारे में पड़ताल की तो इस गिरोह के सरगना के साथ कई और नाम सामने आये
JP Nadda की पत्नी की चोरी हुई फॉर्च्यूनर तीन बार बिकी- Tweet This?