IPL 2024 फाइनल्स KKRvsSRH में कोलकाता ने तीसरी बार जीता ख़िताब
IPL 2024 का फाइनल मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया इस मुकाबले में दोनों ही टीमें आईपीएल खिताब जीतने के लिए उतरी थी, लेकिन जैसा कि नतीजा सिर्फ एक ही टीम के पक्ष में आना था और फाइनल मैच में सिक्का उछाला गया तो हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
लेकिन टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स का फैसला गलत साबित हुआ और उसके सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पारी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गये हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजी लाइनअप में जितने भी बल्लेबाज थे।
एक-एक कर “तू चल मैं आता हूं” की कहावत को सिद्ध करते हुए नजर आए और कप्तान पैट कमिंस ने सर्वाधिक 24 रन और नीतीश रेड्डी ने 20 रन बनाए इसके अलावा सभी बल्लेबाजों ने निराश किया और नतीजा यह हुआ कि सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 18.3 ओवर में सिर्फ 113 रन के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई, KKR की तरफ से आंद्रे रसल ने सबसे ज्यादा तीन, हर्षित राणा और मिशेल स्टार्क ने दो-दो तो वहीं वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट चटकाए !
जवाब में 114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने पारी के दूसरे ओवर में ही अपने विस्फोटक ओपनर सुनील नारायण का विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमनउल्लाह गुरबाज ने बखूबी मोर्चा संभाला और वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की, केकेआर ने 114 रन के छोटे से लक्ष्य को महज़ 10.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया, यह केकेआर का तीसरा आईपीएल खिताब है इससे पहले केकेआर ने साल 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।