आर माधवन (R Madhavan) का बॉलीवुड में सफर
आर माधवन (R Madhavan) एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने तमिल के साथ-साथ हिंदी , कन्नड़ और इंग्लिश फिल्म में भी काम किया है। इन्होंने लगभग सात भाषाओं में फ़िल्में और सीरियल किए हैं। आर माधवन का जन्म 1 जून 1970 को जमशेदपुर बिहार में हुआ था।
आर माधवन (R Madhavan) तमिल ब्राह्मण फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं इनके पिता रंगनाथ टाटा स्टील कंपनी के मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव थे और मां सरोजा बैंक ऑफ़ इंडिया की मैनेजर। इनकी स्कूलिंग प्राइमरी स्कूल महाराष्ट्र से हुई और कोल्हापुर के राजा राम से इन्होंने अपना कॉलेज कंप्लीट किया। इन्होंने 60 से अधिक फिल्में की है।
इनको 4 फिल्मफेयर और 3 तमिल नाडु स्टेट अवार्ड मिले है। इनको कल्चरल एंबेसडर के तौर पर इंडिया को विदेश में रिप्रेजेंट करने का मौका भी मिला और तो और 1992 में जापान की टोक्यो शहर में हो रहे यंग बिजनेसमैन कॉन्फ्रेंस में भी इन्होंने इंडिया को रिप्रेजेंट किया था।
आर माधवन (R Madhavan) ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर बार दर्शकों का दिल जीता है अपनी कॉमिक टाइमिंग ,शानदार एक्टिंग और चॉकलेटी लुक से दर्शकों के मन में शानदार छवि बनाई है। जो इतने टाइम बाद भी वैसे की वैसी है चाहे तमिल में हो या बॉलीवुड हर शख्स इनकी एक्टिंग का दीवाना है।
आर माधवन (R Madhavan) डिफेंस ज्वाइन करना चाहते थे लेकिन 6 महीने ज्यादा बड़े होने के कारण इनका सपना अधूरा रह गया पर वो कहते हैं ना कि कभी-कभी जिंदगी ने हमारे लिए कुछ बेहतर ही सोचा होता है।
इसके बाद ये पब्लिक स्पीकिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट में लोगों को ट्रेनिंग देने लगे इसी बीच इन्होंने अपनी किस्मत फिल्मी दुनिया में आजमाई और अपना पोर्टफोलियो मार्केटिंग एजेंसी को भेज दिया।
यह पहले टीवी ऐड में भी काम कर चुके थे जिससे एक टीवी एग्जीक्यूटिव ने माधवन को नोटिस किया और सीरियल में काम दिया फिर क्या था धीरे-धीरे आज ये इस मुकाम पर पहुंच गए। इन्होंने तमिल और हिंदी के बहुत से सीरियल में भी काम किया है जैसे घर जमाई ,बनेगी अपनी बात,साया और ये कहां आ गए हम।
कैसे हुई थी सरिता से मुलाकात
आर माधवन (R Madhavan) की एक वर्कशॉप एमपी में चला करती थी। वहीं उनकी मुलाकात सरिता बृजेश से हुई थी माधवन की ट्रेनिंग के बदौलत सरिता एयर होस्टेस बन गई। बाद में दोनों डेट करने लगे और 1999 में यह शादी के बंधन में बंध गए।
मणिरत्नम की फिल्म ने दिलाया बेस्ट एक्टर का अवार्ड
मणि रत्नम उस समय फिल्मी दुनिया का एक बड़ा नाम थे। ये लीजेंडरी एक्टर मोहनलाल के साथ तिरुवर फिल्म बना रहे थे जिसमें आर माधवन प्रकाश राज का रोल करना चाहते थे लेकिन यंग होने के कारण यह रोल इन्हें नहीं मिला।
1996 में इनको फर्स्ट मूवी मिली ‘इस रात की सुबह नहीं’ फिर 1997 में इंग्लिश फिल्म इनफर्नो में अपनी दमदार एक्टिंग से इन्होने दिखा दिया की ये लीड रोल के लिए बने है, फिर 1998 में कन्नड़ फिल्म ‘शांति शांति शांति’ में लीड रोल मिला। मणिरत्नम की फिल्म अलाई जिसने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दी और इनको बेस्ट एक्टर का अवार्ड देने पर सबको मजबूर कर दिया।
इसके बाद इन्होंने बहुत सी सुपरहिट मूवीज करी मिनाल, दम दम दम और रन जो की एक एक्शन फिल्म थी और इस फिल्म से यह तमिल सिनेमा के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गए।
बॉलीवुड में डेब्यू “मेडी” ने किया फेमस
आर माधवन ने “रहना है तेरे दिल में” फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपने चॉकलेटी लुक और मजेदार एक्टिंग से ये लोगों को बहुत पसंद आए थे। हालांकि यह मूवी उस टाईम पर इतनी चली नहीं थी लेकिन इसके गाने सबको आज भी बहुत पसंद आते हैं। इसके बाद 2009 में आई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ सुपरहिट साबित हुई।
3 इडियट्स के फरहान कुरैशी का “अब्बा नहीं मानेंगे” डायलॉग के मीम
वैसे तो आर माधवन (R Madhavan) हर बार अपनी एक्टिंग से हमें चौंका देते हैं पर 3 इडियट्स के फरहान कुरैशी का डायलॉग “अब्बा नहीं मानेंगे” इतना फेमस होगा यह तो शायद किसी ने नहीं सोचा था ना जाने कितने मीम और कितने लोग इसे अपनी वीडियो में यूज करते हैं।
शैतान
शैतान मूवी हाल ही में रिलीज हुई है।और इस मूवी ने तो अलग ही हाइप क्रिएट की हुई थी जो अभी तक चल रही है। इस बार यह अलग ही किरदार में नजर आए और हर कोई इनकी एक्टिंग की सराहना कर रहा है। यह सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा आगे भी आर माधवन (R Madhavan) की ऐसी ही मूवीस और वेब सीरीज देखने को मिलती रहेंगी।
54 के हुए एक्टर आर माधवन, जानिए इनका चॉक्लेटी बॉय से शैतान तक का सफर – Tweet This?