लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election) संपन्न हो चुका है चुनाव परिणाम भी सामने आ चुके हैं और उत्तर प्रदेश जो कि देश का सबसे बड़ा सूबा है, कहते हैं कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है यहां पर भारतीय जनता पार्टी (एनडीए गठबंधन) को निराशा हाथ लगी है और बड़े-बड़े दावे करने वाली भारतीय जनता पार्टी और एनडीए का अबकी बार 400 पार का नारा फुस्स हो गया।
लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election) में किसकी जीत हुई किसकी हार
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में उत्तर प्रदेश से एनडीए गठबंधन को मात्र 36 सीटें ही हासिल हुई हैं एनडीए के मात्र दो घटक दल राष्ट्रीय लोक दल (दो सीट) और अपना दल (एस) सिर्फ एक सीट जीत सके, इसके अलावा किसी भी एनडीए के घटक दल का उत्तर प्रदेश में खाता नहीं खुला है।
उत्तर प्रदेश सरकार में दो मंत्री निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर यह दोनों दल भी एनडीए का हिस्सा हैं और इन दोनों नेताओं के पुत्र एनडीए उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में थे।
किंतु इन दोनों को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों से मात ही हाथ लगी है और लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के उत्तर प्रदेश की राजनीति में राहुल गांधी, अखिलेश यादव और संजय सिंह की तिकड़ी ने अप्रत्याशित परिणाम दिए हैं इंडिया गठबंधन के पक्ष में भारी तादाद में प्रदेश की जनता ने वोट किया और प्रदेश में इंडिया ब्लॉक को 43 सीटें हासिल हुई हैं।
जिसमें समाजवादी पार्टी के 37 प्रत्याशियों को जीत मिली है तो वहीं कांग्रेस पार्टी के 6 प्रत्याशी जीत हासिल करने में कामयाब रहे।
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में वहीं उत्तर प्रदेश की राजनीति में एकमात्र नगीना लोकसभा सीट पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुखिया चंद्रशेखर आजाद रावण को जीत मिली है उत्तर प्रदेश के जनादेश ने एनडीए को निराश किया है तो वहीं इंडिया गठबंधन में हर्षोल्लास का माहौल है।
वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के सामने तीसरी बार जीत हासिल की है लेकिन प्रधानमंत्री की जीत का अंतर इस बार काफी कम रहा, तो वहीं अपना दल (एस) की मुखिया केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जहां भारी भरकम मार्जिन से चुनाव जीतती थी।
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में इस बार उनकी भी जीत का अंतर काफी कम हुआ है, लखनऊ से राजनाथ सिंह ने एक बार फिर से जीत हासिल की है, उन्होंने इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा को मात दी है, तो वहीं गोरखपुर से अभिनेता रवि किशन ने सपा की फायर ब्रांड नेत्री काजल निषाद को लगभग 1,00,000 मतों से हराया।
गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी, धौरहरा से आनंद भदौरिया, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा, मछली शहर से प्रिया सरोज, आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, बाराबंकी से तनुज पुनिया, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी, बलिया से सनातन पांडेय, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल, इलाहाबाद से उज्जवल रमण सिंह, कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज, मोहनलालगंज से आर के चौधरी, मैनपुरी से डिंपल यादव, कन्नौज से स्वयं सपा प्रमुख अखिलेश यादव।
रायबरेली से राहुल गांधी, अमेठी से किशोरी लाल शर्मा, सीतापुर से राकेश राठौर, सहारनपुर से हरेंद्र मलिक, कैराना से इकरा हसन, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, बदायूं से आदित्य यादव, आंवला से नीरज मौर्य, सुल्तानपुर से राम भुआल निषाद, रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल, सहारनपुर से इमरान मसूद ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की तो वहीं एनडीए की तरफ से कई दिग्गज नेताओं को इस लोकसभा चुनाव में निराशा हाथ लगी और जनता ने वोट के जरिए उनको भारी चोट पहुंचाई और इनको पराजय झेलनी पड़ी।
इनमें मोदी सरकार में मंत्री अजय मिश्र टेनी, मंत्री कौशल किशोर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेत्री मेनका गांधी समेत अन्य कई वरिष्ठ नेताओं को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
इस लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में जहां एनडीए एक तरफ 400 बार का नारा दे रही थी तो वही इंडिया गठबंधन के दल महंगाई, बेरोजगारी, युवा, किसान, नौजवान, संविधान की बात कर जनता के बीच में जाकर खुद के पक्ष में जनमत हासिल करने के लिए नजर आ रहे थे।
इस तरह से उत्तर प्रदेश के जनादेश ने स्पष्ट किया कि यहां पर राहुल गांधी, अखिलेश यादव और संजय सिंह की जुगलबंदी खूब चली और उत्तर प्रदेश की जनता ने इंडिया गठबंधन को भारी जनादेश दिया इस लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में।