होमसमाचारयही रात अंतिम, यही रात भारी पक्ष-विपक्ष में नई सरकार की तैयारी

यही रात अंतिम, यही रात भारी पक्ष-विपक्ष में नई सरकार की तैयारी

लोकसभा चुनाव 2024 (LokSabha Election 2024) का मतदान देश की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में संपन्न हो चुका है देश की सत्ता में गत एक दशक से काबिज एनडीए लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा देकर आई थी।

LokSabha Election 2024 में किसने क्या क्या कहा – पढ़ें पूरी समीक्षा

देश के विभिन्न राज्यों में भाजपा और उसके सहयोगी दल NDA गठबंधन की जीत को लेकर काफी हद तक आश्वस्त नजर आ रहे हैं, तो वहीं बीते एक दशक (दो चुनाव) में करारी हार से सत्ता से दूर कांग्रेस पार्टी समेत INDIA गठबंधन के अंतर्गत आने वाली देश की सभी विपक्षी पार्टियां भी अपनी जीत को लेकर काफी हद तक मुत्मईन नजर आ रही हैं।

विपक्षी INDIA गठबंधन जहां एक तरफ समूचे देश में सत्ता विरोधी रुझान समेत विभिन्न मुद्दों को गिनाते हुए सत्ता वापसी का दम भर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ NDA में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है और एनडीए के नेता और उनके घटक दल लगातार यह कहते हुए पाए जा रहे हैं कि उनके (विपक्ष) के पास ना तो कोई चेहरा है और ना ही नीति है, देश की जनता ने तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनमत दे दिया है अब महज़ मतगणना के साथ औपचारिकता शेष है।

किंतु लोकसभा चुनाव 2024 (LokSabha Election 2024) की मतगणना की यह पूर्व संध्या सत्ता और विपक्ष के लिए पशोपेश से भरी हुई है और देश के राजनीतिक दलों के अतिरिक्त जनसामान्य को भी चुनाव नतीजों का बेसब्री से इंतजार है देश के 140 करोड़ देशवासी भी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अगले 5 वर्ष के लिए देश की सत्ता में कौन आएगा।

ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 (LokSabha Election 2024) के 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के मतदान के बाद अलग-अलग सर्वे (एग्जिट पोल) करने वाली संस्थाओं ने अपने आंकड़े भी देश के समक्ष रखें और अधिकांश संस्थाओं ने अपने ओपिनियन पोल (मतानुमान) में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ बताया है तो वहीं विपक्षी INDIA गठबंधन के नेताओं ने एग्जिट पोल को गलत ठहराते हुए खुद को 295 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ बता रहे हैं।

अब देखना होगा कि 4 जून यानि कल मतगणना के बाद किसकी सरकार बनती है।

यही रात अंतिम, यही रात भारी पक्ष-विपक्ष में नई सरकार की तैयारी – Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments