बिजली कटौती (Power Cut) को लेकर लोगों में आक्रोश
लखनऊ में दिन प्रतिदिन पारा बढ़ता जा रहा है। गर्मी के कारण लोग बहुत परेशान है ऐसे में हर दिन सौ से ज्यादा इलाकों में 30 मिनट से लेकर 7 घंटे तक बिजली काटने (Power Cut) के कारण लोगो में आक्रोश है और लोग प्रदर्शन करने सड़को पर उतर आए हैं। बिजली विभाग के मुताबिक रोजाना करीब पच्चीस से ज्यादा ट्रांसफार्मर खराब हो रहें हैं।
प्रदर्शन के लिए लोग मजबूर
शहर का तापमान रोजाना 42 से 44 डिग्री पार जा रहा है जिससे लोगो की हालात खराब हो रही है तो ऐसे में अगर हर दिन बिजली संकट से जूझते जूझते परेशान लोग मजबूर है सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए। अस्सी साल के बुजुर्ग सड़क से हटने को तैयार नहीं है, उनके साथ ई-रिक्शा चालक भी शामिल है उसका कहना है बिजली के न आने के कारण ई-रिक्शा चार्ज नही हो रहा है और इसका असर हमारी रोज़ी रोटी पर पड़ रहा है।
किन किन इलाकों में हो रहें है प्रदर्शन
बिजली कटौती (Power Cut) को लेकर लेसा के सभी दावे फेल हो चुके है लगातार बिजली कटौती (Power Cut) से परेशान लोग 1 सप्ताह से बिजली कटौती का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं। पारा, बासमंडी चौराहा, पीजीआई रोड, राजाजीपुरम, और 20 से ज्यादा जगहों पर लोग सड़क पर आधी रात को प्रदर्शन करते नज़र आए।
यह भी पढ़ें – इंडिया मे बना नया रिकॉर्ड : गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया इस साल
बुधवार रात को भी ट्रांसफॉर्मर से अचानक आग निकलने लगी विभाग के सीनियर इंजीनियर ने बताया कि डिमांड ज्यादा होने के कारण करीब 30 फीसदी से ज्यादा ट्रांसफार्मर में आग लग चुकी है। प्रतिदिन करीब 25 से ज्यादा ट्रांसफार्मर खराब हो रहें है।
विधायक अरमान खान ने बिजली कटौती पर जताई नाराजगी
सपा के लखनऊ पश्चिम विधानसभा सदस्य अरमान खान ने भी बिजली कटौती (Power Cut) पर नाराजगी जताई। तालकटोरा अधीक्षण अभियंता मुकेश त्यागी के कार्यालय पहुंचे। वहां उन्हें अभियंता नहीं मिले और वह करीब डेढ़ घंटे बाद आए।
मुकेश त्यागी ने राजाजीपुरम डिवीजन के अधिशाषी अभियंता दिलीप कुमार गुप्ता और कुलदीप श्रीवास्तव को मौके पर बुलाया और बिजली कटौती (Power Cut) की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
बिजली कटौती को लेकर लोगों में आक्रोश सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन – Tweet This?