होममनोरंजनबॉलीवुडमिस्टर एंड मिसेज माही हुई रिलीज : मूवी रिव्यू

मिस्टर एंड मिसेज माही हुई रिलीज : मूवी रिव्यू

मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr And Mrs Mahi) का मूवी रिव्यू

बॉलीवुड स्टार जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फ्लिम मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr And Mrs Mahi) सिनेमा घरो मे आज यानि 31 मई 2024 को रिलीज़ हो चुकी है, इस फिल्म मे क्रिकेट और क्रिकेटर बनने के सपने को दिखाया गया है, किस तरह से एक लड़की अपने सपने को पूरा करती है।

फिल्म इंडस्ट्री का मानना है की मई के महीने मे कोई भी अच्छी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है जिसके कारन जान्हवी और राजकुमार की ये फिल्म सिनेमा घर मे अच्छा कर सकती है और क्रिकेट से जुड़ी कहानी लोगो को पसंद आएगी क्योंकी फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया में बहुत पसंद किया गया था।

पहले दिन की कमाई का प्रेडिक्शन

मूवी के पहले दिन की कमाई की प्रेडिक्शन की बात करे तो फिल्म पंडितो का मानना है की ये फिल्म अपने पहले दिन मे 30 करोड़ की कमाई कर सकती है, इस मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr And Mrs Mahi) फिल्म के टिकट्स के स्टार्टिंग कीमत मात्र 99 रूपए से शुरू है जो इस फिल्म के कलेक्शन के लिए अच्छा साबित होगा। अगर फिल्म के प्री बुकिंग की बात करे तो फिल्म की प्री बुकिंग मे अच्छा कलेक्शन हुआ है।

यह भी पढ़ें – मात्र 19 साल की उम्र मे बॉलीवुड मे रंग भरने वाली ‘सात समुन्दर फेम’ की रहस्यमय मौत कैसे हुई

फिल्म के डायरेक्टर और कास्ट 

मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr And Mrs Mahi) फिल्म को डायरेक्टर शरन शर्मा ने डायरेक्ट की है, अगर मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr And Mrs Mahi) फिल्म के स्टोरी की बात करे तो फिल्म के स्टोरी को राइटर निखिल मेहरोत्रा है, वही फिल्म के टॉप कास्ट मे आपको राजकुमार राव, जान्हवी कपूर, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, ज़रीना वहाब, अर्पण दास, मालिनी दास, जैसे कई शानदार चेहरे देखने को मिलेंगे।

क्या है फिल्म की कहानी

मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr And Mrs Mahi) फिल्म की कहानी की बात करे तो फिल्म, महेंद्र (Rajkumar) और महिमा (Jhanvi) की कहानी है जिनको लोग प्यार से मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr And Mrs Mahi) बोलते है, महेंद्र और महिमा दोनों को ही क्रिकेट का बहुत शौख होता है, महेंद्र एक क्रिकेटर बनना चाहता था लेकिन बन नहीं पाता, वही महिमा के घर वालो के जबरदस्ती की वजह से डॉक्टर बन जाती है।

जब महिमा और महेंद्र मिलते है उन दोनों की दोस्ती हो जाती है और दोनों एक दूसरे के साथ काफी समय बिताने लगते है, दोनों के ख्याल एक दूसरे से बहुत मिलते है जिसके कारन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता हैं और वो दोनो शादी कर लेते है।

शादी के बाद सब अच्छा चलता है वो दोनो बहुत खुश होते है लेकिन एक दिन महेंद्र को पता चलता है की महिमा को क्रिकेटर बनना था वो महिमा से पूछता है और महिमा बताती है की घर वालो ने कभी मौका नहीं दिया, इसलिए उस दिन से महेंद्र महिमा को क्रिकेटर बनाने की ठान लेता है, फिर महिमा की क्रिकेटर बनाने की तैयारी शुरू हो जाती है।

बहुत प्रैक्टिस और टेस्ट के बाद महिमा इंडियन टीम मे सेलेक्ट हो जाती है, सब बहुत खुश होते है और सब कुछ बहुत अच्छा चलने लगता है लेकिन, फिर बाद मे महेंद्र को अपनी पत्नी महिमा की तरक्की से बहुत जलन होने लगती है।

जिसके चलते उनकी लाइफ मे बहुत कन्फ्यूजन होने लगती है और महेंद्र को मेल ईगो का सामना करना पड़ता है और उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है आगे उनकी लाइफ मे क्या होता है वो जाने के लिए आपको मूवी देखनी होगी।

फिल्म मे कास्ट की कैसी थी एक्टिंग

अगर फिल्म के स्टारकास्ट की एक्टिंग की बात करे तो राजकुमार राव की एक्टिंग ने धमाल मचा दिया है, सब उनकी एक्टिंग स्टाइल की तारीफ कर रहे है, वही बॉलीवुड स्टार जान्हवी की एक्टिंग ने कही न कही लोगो के साथ फिल्म क्रिटिक्स को निराश किया है जान्हवी की एक्टिंग कही कही बहुत अच्छी थी लेकिन जान्हवी का क्रिकेटर का स्टाइल और क्रिकेटर वाला रोल लोगो को उतना पसंद नहीं आई है।

वही सभी लोग मालिनी दास और राजेश शर्मा की एक्टिंग को बहुत सराह रहे है।

कैसा था फिल्म का डायरेक्शन और क्या डायरेक्टर ने आपने रोले अच्छा था

फिल्म क्रिटिक्स का मानना है की फिल्म की स्टोरी बहुत जयादा प्रिडिक्टेबले थी, मूवी को इंटरवल तक ही प्रेडिक्ट कर लिया गया था, फिल्म की स्टोरी के साथ साथ फिल्म डायलॉग्स भी बहुत जयादा अट्रैक्टिव नहीं है।

फिल्म एक सॉफ्ट रोमांटिक स्टोरी है, क्रिटिक का मानना था की फिल्म मे कुमुद मिश्रा, ज़रीन वहाब जैसे लोगो को डायरेक्टर ने अच्छी तरह से यूज़ नहीं किया है।

फिल्म मे कैसे है गाने –

फिल्म मे पुरानी फिल्म कभी खुशी कभी ग़म के गाने को रिक्रिएट किया गया है, जिसको लोगो ने बहुत जयादा पसंद किया है, और ये गाना इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

किसान सत्ता की टीम का क्या है इस फिल्म को लेकर रिव्यु –

फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr And Mrs Mahi) एक अच्छी सॉफ्ट रोमांटिक मूवी है, जिसमे क्रिकेट और क्रिकेटर की कहानी को दिखाया गया है, ये फिल्म ओन टाइम वाच है, इस फिल्म को आप एक बार देख सकते है, जो आपको पसंद भी आ सकती है और नहीं भी पसंद आ सकती है।

मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr And Mrs Mahi) हुई रिलीज : मूवी रिव्यू

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments