होममनोरंजन‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ स्टार जान्हवी कपूर ने एम एस धोनी के...

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ स्टार जान्हवी कपूर ने एम एस धोनी के बारे में क्या कह दिया ?

फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (MR and MRS Mahi) का ट्रेलर हुआ रिलीज़ 

फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (MR and MRS Mahi) ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है ,ये फिल्म क्रिकेट पे बेस्ड है । मंगलवार को इस फिल्म के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव पहुंच और मीडिया से मिल कर फिल्म के बारे में बहुत सारी बाते की । मीडिया ने जब एमएस धोनी की बात की और पूछा कि राजकुमार और जान्हवी कपूर एमएस धोनी के फैन हैं तो दोनों ने ही मीडिया को बहुत कुछ एमएस धोनी के बारे में बताया।

(MR and MRS Mahi)
(MR and MRS Mahi)

मीडिया से क्या बोले राजकुमार राव और जान्हवी कपूर

राजकुमार राव ने कहा हम क्या पूरी दुनिया उनकी फैन है । हम उन्हें बहुत प्यार करते हैं , वहीं जान्हवी ने कहा- हम सभी उनके फैन हैं। उन्होंने हमारे देश के लिए बहुत कुछ किया है । मैं ये कहना चाहूंगी कि सिर्फ क्रिकेटर होने के नाते हम उनसे प्यार नहीं करते हैं, उनका मिजाज, उनके उसूल और वो जिस तरह के इंसान हैं, उनका पूरा व्यक्तित्व मुझे बहुत पसंद है।

जान्हवी ने कहा मुझे याद है एक बार धोनी ने अपने इंटरव्यू में कहा था- मैं नतीजे के बारे में नहीं सोचता, प्रोसेस पर ध्यान देता हूँ । जब आप रणनीति ईमानदारी से बनाओगे और उस पर मेहनत करोगे तो नतीजा अपने आप दिख जाएगा । आपके मेहनत करने के बाद नतीजा ना भी दिखे तो फर्क नहीं पड़ता है, यही मात धोनी को बाकि से अलग बनाती है ।
जान्हवी का कहना है कि फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ महेंद्र सिंह धोनी  की इस लाइन पर बनी है । जान्हवी उम्मीद करती हैं कि यह फिल्म लोगो को इस बात को अच्छे से प्रेजेंट कर पायेगी।

जान्हवी कपूर का कहना है कि वह चाहती हैं कि एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी उनकी ये फिल्म जरूर देखें लेकिन शायद वो अभी बहुत व्यस्त हैं।

MR and MRS Mahi
(MR and MRS Mahi)

 

फिल्म के बारे में 

अगर फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में राजकुमार और जान्हवी कपूर की अच्छी खासी लव केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है, राजकुमार और जान्हवी की ये दूसरी फिल्म है इससे पहले ये दोनों फिल्म रूही में एक साथ दिखे थे ।
फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही (MR and MRS Mahi) फिल्म सिनेमा घर में 31 मई 2024 को रिलीज होने वाली है।

फिल्म के ट्रेलर के बारे में

फिल्म MR and MRS Mahi के ट्रेलर में दिखाया गया है कि यह महेंद्र और महिमा की कहानी है जिनको प्यार हो जाता है और वो शादी कर लेते हैं। महेंद्र और महिमा को लोग प्यार से मिस्टर और मिसेज माही बोलते थे, शादी के बाद सब अच्छा चल रहा होता है तभी महेंद्र को पता चलता है कि महिमा को क्रिकेटर बनना था पर घर वालो के दबाव के कारण नहीं बन पाई, फिल्म में आगे दिखाया गया गया है कि महेंद्र अपनी पत्नी महिमा को किस तरह क्रिकेटर बनाता है । ऐसा ही एक धारावाहिक स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था ‘फालतू’ जिसको लोगो ने बहुत पसंद किया था।

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ स्टार जहान्वी कपूर ने एम एस धोनी के बारे में क्या कह दिया? Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments