Monday, May 6, 2024
होमEntertainmentBollywoodमर्डर मुबारक मिस्ट्री कम कॉमेडी ज्यादा है 

मर्डर मुबारक मिस्ट्री कम कॉमेडी ज्यादा है 

Murder Mubarak: सारा अली खान, विजय वर्मा, पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारों से सजी ‘मर्डर मुबारक’ OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है ‘मर्डर मुबारक’ की कहानी ‘द रॉयल दिल्ली क्लब’ से शुरू होती है । ये क्लब सिर्फ हाई क्लास लोगों के लिए है, जिसमें रहने के लिए तमाम अमीर लोग बेताब दिखाई दे रहे है, इसी क्लब में दिवाली पार्टी के दौरान लियो मैथ्यू (आशिम गुलाटी) की जिम में एक्सरसाइज के दौरान अचानक मौत हो जाती है, यही से शुरू होता है फनी ड्रामा जिसमे ACP बने पंकज त्रिपाठी की एंट्री होती है । पंकज त्रिपाठी इस तरह के कॉमिक टाइमिंग में बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते है। कहानी के हिसाब से सारा अली खान, विजय वर्मा, करिश्मा कपूर और और संजय कपूर अपने किरदार के साथ न्याय करते दिख। पर अफसोस तब हुआ जब डिम्पल कपाड़िया जैसी अभिनेत्री ने निराश किया। आप यह फिल्म सिर्फ पंकज त्रिपाठी के लिए देख सकते है, फिल्म का सबसे कमजोर पक्ष इसका टाइटल का इसकी स्टोरी से मिसमैच है। आपको नाम जितना ही थ्रिलर और सीरियस लग रहा है मूवी में वो पक्ष उतना ही कमजोर, फिल्म OTT प्लेटफार्म को ध्यान में रखकर बनायीं गयी है ऐसा लग रहा है, फिल्म का कमजोर पक्ष उसका डायरेक्शन है कुल मिलाजुलाकर यह फील सिर्फ पंकज त्रिपाठी के लिए एक बार देखि जा सकती है

मर्डर मुबारक मिस्ट्री कम कॉमेडी ज्यादा है – Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments