होममनोरंजनओटीटी प्लेटफॉर्म पर जून में धमाल मचाने आ रही ये फ़िल्में और...

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जून में धमाल मचाने आ रही ये फ़िल्में और सीरीज

OTT Plateform: आज कल मनोरंजन के लिए लोग फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं, एक ऐसा चैनल जिसे मनोरंजन की नई लहर कहा जाता है जहां कंटेंट बनाने से लेकर उसे डिलीवर करने का काम किया जाता है।

हम बात कर रहे है, ओटीटी प्लेटफॉर्म की, जो इस समय का सबसे पसंदीदा मनोरंजन चैनल है, जहां बहुत सारी फिल्में और सीरीज हैं, जो लोगो को हर रोज मनोरंजन, शिक्षा और सूचना देती हैं।

इंडिया में बहुत सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateform) हैं और हर प्लेटफॉर्म का अपना फैनबेस है लेकिन अगर रैंकिंग की बात करें तो इंडिया का टॉप 6 ओटीटी प्लेटफॉर्म है।

टॉप 6 ओटी प्लेटफार्म (OTT Plateform)

  • रैंक 1-नेटफ्लिक्स
  • रैंक 2-प्राइम वीडियो
  • रैंक 3-जियो सिनेमा
  • रैंक 4- सोनी लिव
  • रैंक 5-ज़ी 5

ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateform) एक ऐसा चैनल है जहां एक ही जगह अलग-अलग भाषाओं में कंटेंट को दिखाया जाता है (तमिल, तेलुगु, हिंदी, बंगाली) जिससे कई लैंग्वेज में कहानी और कंटेंट देखने को मिलता है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म आज बहुत प्रसिद्ध है क्योंकि ओटीटी पर कंटेंट देखना बहुत आसान और लोगो के लिए बहुत आरामदायक होता है, ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateform) सिर्फ दर्शकों का ही पसंदीदा प्लेटफॉर्म नहीं है बल्कि इस प्लेटफॉर्म को सभी फिल्म निर्माताओं ने बहुत पसंद किया है क्यों कि यहां कंटेंट पर कोई भी सेंसर बोर्ड के नियम और कानून नहीं चलते हैं, इसलिए सभी फिल्म निर्माता स्वतंत्र रूप से कंटेंट प्रस्तुत करते हैं और समाज की कठोर और दुखद हकीकत को सबको दिखा पाते हैं।

यह भी पढ़ें – मात्र 19 साल की उम्र मे बॉलीवुड मे रंग भरने वाली ‘सात समुन्दर फेम’ की रहस्यमय मौत कैसे हुई

जून 2024 में रिलीज़ होने वाली सीरीज और मूवीज़

  • जून 1 – लाफ्टर शेफ (laughter chef) जिओ सिनेमा (jio cinema)
  • जून 3 – गुनाह (gunaah) डिज्नी हॉटस्टार (disney hotstar)
  • जून 4 – लीजेंड हनुमान सीजन 4 (legend hanuman season 4) डिज्नी हॉटस्टार (disney hotstar)
  • जून 5 – मैदान (maidaan) प्राइम वीडियो (prime video)
  • जून 7 – ब्लैकआउट (blackout) जिओ सिनेमा (jio cinema)
  • जून 14 – महाराज (maharaj) नेटफ्लिक्स (netflix)
  • जून 17 – हाउस ऑफ़ डार्गन (हाउस ऑफ़ dargon)

मस्ट वाच ऑफ़ जून 2024

गुनाह (gunaah) जो डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होगा ये एक ड्रामा और सस्पेंस से भरी हुई सीरीज है, इस सीरीज में गशमीर महाजनी और सुरभि ज्योति एक साथ नज़र आने वाले हैं, इस सीरीज का टीज़र 24 मई को रिलीज़ कर दिया गया है, ये सीरीज एक नायक से विरोधी नायक बनने की कहानी है, जो आपको को भरपूर एंटरटेन करेगी, इसलिए इस सीरीज को जरूर देखे।

लीजेंड हनुमान सीजन 4 को जल्दी ही रिलीज़ किया जाने वाला है, इससे पहले की तीनों सीजन बहुत मज़ेदार थे, ये सीरीज एक एनिमेशन (Animation) थीम पाई बेस्ड है।

लाफ्टर शेफ एक फेमिली ड्रामा है जिसमें कॉमेडी को भी शामिल किया गया है, ये सीरीज बहुत इंटरस्टिंग होने वाली है।

इसी तरह आगे भी आप सभी को ओटीटी प्लेटफॉर्म की सारी जानकारी और रिलीज़ होने वाली मूवीज और सीरीज के बारे में बताते रहेंगे।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जून में धमाल मचाने आ रही ये फ़िल्में और सीरीज – Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments