आगामी 28 मई को ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल आने वाला है, प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी लखनऊ में ज्येष्ठ मास के चारो मंगल को लेकर जबरदस्त उत्साह है । वैसे तो ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल को पुरे देश में बहुत धूम धाम से मनाया जाता है लेकिन लखनऊ में इसका एक अलग अंदाज देखने को मिलता है।
क्यों खास है लखनऊ का बड़ा मंगल पर्व
आज जहा देश में हिन्दू मुस्लिम की राजनीति चरम पर है ऐसी परिस्थिति में यह खबर आपको राहत देने वाली है की प्रथम बड़ा मंगल का भंडारा एक मुस्लिम बेगम ने कराया था।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री पद और शक्ति की समीक्षा
बड़ा मंगल का इतिहास लखनऊ शहर से जुड़ा है, मान्यता है कि अवध के नवाब वाजिद अली शाह की बेगम हनुमानजी की भक्त थीं और उन्हें सपने में एक बार हनुमानजी ने दर्शन दिए । फिर उन्होंने लखनऊ के अलीगंज में हनुमान जी का मंदिर बनवाया । मंदिर बनवाने के मात्र 2 साल बाद ही पूरे शहर में भयंकर महामारी फैल गई थी । उस वक़्त बेगम ने इस महामारी को दूर करने के लिए अलीगंज के इस मंदिर में हनुमानजी की पूजा और अनुष्ठान करवाया था।
वह दिन ज्येष्ठ मास का मंगल प्रथम मंगलवार था । हनुमान जी के आशीर्वाद से जल्द ही महामारी खत्म हो गई । इस महामारी से उबरने के बाद बेगम ने बहुत धूम धाम से भंडारा कराया था तब से लखनऊ में हर साल ज्येष्ठ मास के सभी मंगलवार पर जगह-जगह भंडारे (Bhandara) का आयोजन होता है।
कैसे पुलिस को दे ऑनलाइन भंडारे (Bhandara) की जानकारी
इस बार पुलिस प्रशासन की तरफ से एक निर्देश जारी हुआ की भंडारे (Bhandara) आयोजन के लिए पुलिस से अनुमति लेनी होगी, जब प्रशासन इस पर चौतरफा घिरती नज़र आयी तो तुरंत अपना फैसला बदल लिया फिर लखनऊ पुलिस प्रवक्ता डीसीपी रवीना त्यागी ने मोर्चा संभाला और निर्देश जारी किया की, आप घर बैठे भी इसकी जानकारी लखनऊ पुलिस तक पहुंचा सकते है।
इसके लिए वेबसाइट http://lucknowpolice.up.gov.in/info पर जाकर एक छोटा सा फॉर्म भरकर भी अपने कार्यक्रम की जानकारी दे सकते हैं, कृपया मेनू में ‘नागरिक सेवाएं’ चुनें और फिर (Bhandara) ‘भंडारा कार्यक्रम हेतु सूचना’ पर क्लिक करके फॉर्म पूर्ण रूप से भरकर सबमिट कर दे । यदि इस प्रक्रिया को पूर्ण करने में कोई समस्या आती है, तो आप इस दिए गए नंबर पर 7309979797, 9454405396, 8887979187 संपर्क कर सकते हैं।
बड़े मंगल पर भंडारे के आयोजन की पुलिस को दे सकते है ऑनलाइन सुचना – Tweet This?