उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर्स(Poster) और बैनर्स फिलहाल काफी चर्चाओं में बने हुए हैं और काफी वायरल भी हो रहे हैं । मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मृत्यु के बाद ही यह बात जोरो पर थी की समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव की इस पर क्या प्रतिक्रिया होगी, इन तमाम अटकलो के बीच सपा कार्यालय के बाहर मुख्तार अंसारी को लेकर कुछ ऐसे पोस्टर्स लगे, जिसे पुलिस को उतारना पड़ गया । मगर इन पोस्टर्स और बैनर्स में क्या लिखा था, ये तब तक वायरल हो चुका था । सपा कार्यालय के बाहर लगे बैनर में मुख्तार अंसारी का फोटो लगा था और मुख्तार को लेकर बात की गई थी. ये बैनर सपा नेता रामसुधाकर यादव द्वारा लगवाए गए थे । इन बैनर्स पर लिखा था, समस्त प्रदेशवासियों और देशवासियों से बड़े दुख के साथ निवेदन है कि इस साल मुख्तार अंसारी के निधन की वजह से आप ईद ना मनाएं । इस दिन मुख्तार अंसारी की आत्म की शांति के लिए ईदगाह के बाहर खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करे । इस दुख की घड़ी में मृतक परिवार के साथ हम समाजवादी साथ खड़े हैं । समाजवादी पार्टी का मुख्तार प्रेम कही उसे मुश्किलों में ना डाल दे