होममनोरंजनबॉलीवुड (BollyWood) और राजनीति का गहरा सम्बन्ध क्यों है ख़तरनाक

बॉलीवुड (BollyWood) और राजनीति का गहरा सम्बन्ध क्यों है ख़तरनाक

BollyWood: आप ने अपने घर के बुजुर्गो को ये कहते हुए जरूर सुना होगा की अपने काम से काम रखोगे तो जयादा सफल रहोगे इस बात का सबसे बड़ा उदहारण बॉलीवुड (BollyWood) का है,क्योंकि जब जब किसी बॉलीवुड अभिनेता या अभिनेत्री ने राजनीतिक प्रयास किया है तब तब उस बॉलीवुड सेलिब्रिटी का बॉलीवुड करियर समाप्त हो गया है, लेकिन उसी सेलिब्रिटी में से कई सेलिब्रिटी ने सही समय पर पॉलिटिक्स छोड़ कर वापस से अपने बॉलीवुड (BollyWood) यात्रा को शुरू किया और वो बच गए।

बॉलीवुड (Bollywood) और राजनीति का ख़तरनाक संयोजन 

आईये आपको विस्तार से बताते है की कौन कौन से बॉलीवुड (BollyWood) सेलिब्रिटी ने अपने हिट बॉलीवुड करियर को छोड़ कर पॉलिटिक्स ज्वाइन किया ।

Bollywood
Bollywood

सबसे पहले बात करेंगे बॉलीवुड के सबसे पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के बारे में, जिनकी एक्टिंग और रोमांस स्टाइल पर लाखो लड़किया फ़िदा थी ,राजेश खन्ना अपने टाइम के बहुत फेमस और सुपरहिट एक्टर थे शायद ही राजेश खन्ना की कोई मूवी फ्लॉप हुई होगी और जो मूवी सुपर डुपर होती हिट थी वो महीने महीने बिग स्क्रीन पर रहती थी।

राजेश खन्ना के सुपर हिट करियर मे रुकावट तब आई जब 1984 में राजेश खन्ना ने नेशनल कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया और सिर्फ ज्वाइन ही नहीं ,राजेश खन्ना ने 1991 में लोक सभा इलेक्शन भी लड़ा लेकिन वो इलेक्शन हार गए ,लेकिन 1992 मे फिर से राजेश खन्ना ने इलेक्शन लड़ा और 20000 से भीं जयादा वोटो से उनकी जीत हुई

राजेश खन्ना ने भले ही पॉलिटिक्स में जीत हासिल की लेकिन हिट सुपर स्टार का हाथ बॉलीवुड ने छोड़ दिया और उसके बाद राजेश खन्ना का फिल्म करियर ख़तम हो गया

Bollywood
Bollywood

दूसरे नंबर पर बात करेंगे बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की जिनकी खूबसूरती और अदाकारी के लाखो लोग दीवाने थे, हेमा मालिनी का हिट करियर मूवी शोले से शुरू हुआ था उसके बाद हेमा मालिनी को हर डायरेक्टर और प्रोडूसर अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे।

लेकिन हेमा मालिनी ने अपने हिट करियर को खुद से खत्म कर दिया और 2004 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई ,भारतीय जनता पार्टी ने हेमा मालिनी को महासचिव बना दिया और हेमा मालिनी का पोलिटिकल करियर शुरू हो गया लेकिन बॉलीवुड मूवीज मिलना बंद हो गई और उनका बॉलीवुड करियर समाप्त हो गया

Bollywood
Bollywood

अब बात करेंगे बॉलीवुड के मेगास्टार सुपरस्टार जिनको पद्म भूषण, पद्म विभूषण, पद्म श्री, दादा साहेब फाल्के जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारो से नवाजा गया है, हम बात कर रहे है बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन की जिनका डायलॉग का नाम है शहंशाह आज भी लोगो के जुबान पर छाया रहता है।

अमिताभ बच्चन ने अपने शुरुआती दिनों में बहुत संघर्ष किया है लेकिन जब सब चीज ठीक हुई और अमिताभ का काम लोगो को पसंद आया तो अमिताभ बच्चन बन गए बॉलीवुड के आइकॉनिक स्टार, अमिताभ ने अपने समय में हर अभिनेत्री के साथ काम किया है और हर फिल्म में अपने कमाल की एक्टिंग से सुपर डुपर हिट बनाया है। जब अमिताभ का बॉलीवुड में दौर चल रहा था तब राजीव गांधी के जिद करने के करण अमिताभ ने नेशनल कांग्रेस पार्टी जॉइन की, ये बात है 1984 की।

पार्टी जॉइन करने के साथ ही अमिताभ ने इलाहबाद से लोक सभा चुनाव लड़ा और भारी वोट से जीत हुई, अमिताभ का जीतना तो तय था क्योकि उस समय के सबसे पसंदीदा स्टार थे और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी, लेकिन जीत के बाद भी अमिताभ को राजनीति समझ नहीं आई और उन्होंने इस राजनीति के दांव पेच से सामना हुआ जिसके कारण उन्होंने राजनीति छोड़ दिया और अपने बॉलीवुड करियर पर फोकस किया जिसके कारण वो आज बॉलीवुड एक बड़े आइकॉनिक स्टार है।

Bollywood
Bollywood

अब हम बात करेंगे उस (BollyWood) बॉलीवुड स्टार की 120 से भी ज्यादा फिल्म हिट हुई है और जिनके डांस मूव्स और डायलॉग बोलने के स्टाइल पर लाखो लोग दीवाने हैं।

हम बात कर रहे है 80 से 90 के स्टार सुपर स्टार गोविंदा की जिनकी फिल्म बड़े मियां छोटे मियाँ, राजा बाबू, स्वर्ग, कुली नं. 1 जैसे कई हिट के लिए आज भी गोविंदा को लोग पसंद करते हैं, लेकिन गोविंदा के भी करियर में रुकावट तब आई जब गोविंदा ने 2004 में नेशनल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की और मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ा और 25000 से भी ज्यादा वोटो से जीत मिली और गोविंदा ने राजनीति में अच्छी जगह बना ली, लेकिन वो सुपरस्टार जो सबका बहुत पसंदीदा था, उसे भी बॉलीवुड (BollyWood) में काम मिलना बंद हो गया।

जो गोविंदा के लिए बहुत बड़ी बात थी और इस बात ने गोविंदा को बहुत दुखी किया, इसलिए गोविंदा ने अपने अच्छे खासे पॉलिटिकल करियर को छोड़ कर वापस बॉलीवुड के सफर को शुरू किया क्योंकि उनका कहना था कि बॉलीवुड (BollyWood) उनको बहुत खुशी देती है इसलिए उन्हें फिर से बॉलीवुड करियर को शुरू करना चाहिए।

Bollywood
Bollywood

ये तो थी पुरानी बातें लेकिन आज कल के बॉलीवुड (BollyWood) सेलेब्रिटी में भी राजनीति में शामिल होने की एक आतुरता है, राजनीतिक पार्टी से अच्छे संबंध बनाने की जल्दी है। अभी हाल ही में बॉलीवुड (BollyWood) की सुपरस्टार और नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मंदाना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। जिसमें रश्मिका ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन दिया है और मोदी जी की तारीफ की है, रश्मिका ने अपने फैन से बीजेपी को वोट करने की अपील भी की है।

एक सेलेब्रिटी ने इतनी बड़ी बात बोली और इतनी बड़ी अपील की है जिसका असर भले मतदाता पर न पड़े लेकिन उनके करियर पर जरूर पड़ सकता है। और एक अभिनेत्री कंगना रानौत ने भी यह गलती दुहराई है मंडी से चुनाव लड़कर अब देखना है की उनका भविष्य कैसा रहता है।

ये था बॉलीवुड सेलिब्रिटी का बॉलीवुड (BollyWood)और राजनीति का सफर। अगले अंक में और विस्तार से बताउंगी कब कैसे अमिताभ बच्चन ने बहुत सारी पार्टियों का समर्थन किया..

बॉलीवुड (BollyWood) और राजनीति का गहरा सम्बन्ध क्यों है ख़तरनाक – Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments