होमसमाचाररायबरेली से राहुल तो अमेठी से KL Sharma ने किया नामांकन

रायबरेली से राहुल तो अमेठी से KL Sharma ने किया नामांकन

अमेठी से KL Sharma ने किया नामांकन

उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज सुबह से हलचल तेज है चाहे वह भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस पार्टी, गुरुवार को ही भाजपा ने अपनी शेष दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जिसमें सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके पुत्र व उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया तो वहीं दूसरी तरफ रायबरेली से कभी गांधी परिवार के निकट रहे दिनेश प्रताप सिंह उम्मीदवार बनाया है!

ऐसे में जब इन सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 मई है तो फौरन भाजपाई खेमे में हलचल तेज हो गई दोनों प्रत्याशियों के नामांकन की कवायद तेज हो गई लेकिन इतना ही नहीं दूसरे खेमे में भी तब हलचल तेज हो गई जब शुक्रवार को ही कांग्रेस पार्टी ने भी बहुप्रतीक्षित अमेठी और रायबरेली सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की!

जी हां भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की अपनी परंपरागत कहीं जाने वाली सीटों अमेठी और रायबरेली के लिए रायबरेली से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है सोनिया गांधी की विरासत को संभालने के लिए कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं अमेठी से स्मृति ईरानी को टक्कर देने व पुनः अमेठी की सीट को अपने पाले में लेने के लिए कांग्रेस पार्टी ने गांधी परिवार के खास कहे जाने वाले केएल शर्मा (KL Sharma) पर दॉव लगाया है।

कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व द्वारा जैसे ही इन नामों की घोषणा हुई तो कांग्रेस आलाकमान समेत कई बड़े नेता रायबरेली, अमेठी कूच के लिए निकल पड़े, खबर है कि रायबरेली सीट से उम्मीदवार और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है जिसमें कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे तो वहीं अमेठी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा (KL Sharma) ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है!

रायबरेली से राहुल तो अमेठी से KL Sharma ने किया नामांकन – Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments