अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के एक्टर है इन्होंने अपने हर किरदार को बखूबी निभाया है चाहे एक्शन मूवी हो और चाहे कॉमेडी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम है और इनके साथ काम करना किसी भी अभिनेता के लिए बहुत गर्व की बात होगी।
हर कलाकार इनके साथ एक बार स्क्रीन जरूर शेयर करना चाहता है बात करें रजनीकांत (Rajinikanth) की तो इन्होंने हिंदी और तमिल दोनों में काम किया है । रजनीकांत खुद एक बहुत उम्दा एक्टर है और दक्षिण भारत में तो इनको सब भगवान की तरह मानते हैं।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ रजनीकांत की वह कौन सी मूवी थी जो सुपरहिट
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रजनीकांत ने हम’ मूवी में एक साथ काम किया है और यह मूवी उस समय की सुपरहिट मूवीस में से एक है। दोनों ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिल में जगह बना ली थी।रजनीकांत इस मूवी में अमिताभ के छोटे भाई का अभिनय करते नजर आए थे। एक बड़ा नाम गोविंद भी इस मूवी में शामिल इन्होंने भी इन दोनों के छोटे भाई का अभिनय किया था।
हम मूवी
हम मूवी एक क्राईम एक्शन ड्रामा फ़िल्म थी इसको रिलीज किया गया था 1 फरवरी सन 1991 में इस मूवी में नजर आए थे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) , रजनीकांत, गोविंदा, किमी काटकर, दीपा शाही, शिल्पा शिरोडकर, डैनी डंकनपा, और अनुपम खेर।
इस मूवी को डायरेक्ट किया था जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मुकुल एस आनंद ने जो कि बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और एक्टर टीनू आनंद के कजिन है। मुकुल स आनंद ने इसके अलावा और भी बहुत सारी फिल्में जैसे अग्निपथ, खुदा गवाह और बलवान ऐसी ही कई फिल्मों को डायरेक्ट किया है।
फिल्म का बजट लगभग 3 करोड़ था और इस फिल्म ने इंडिया में कलेक्शन किया था लगभग 9 करोड़ का और वर्ल्ड वाइड में इसने 16 करोड़ 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। ये अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रेस में सन 1991 में दूसरे नंबर पर थी।
यह भी पढ़ें – साउथ की ऐसी फिल्में जो बनी तो लो बजट में पर हुई सुपरहिट
डायलॉग और स्टोरी
बात करें इस मूवी के डायलॉग की तो सब एक से बढ़कर एक है जैसे व- ऐसी मौत मरेंगे की एक बार मौत को भी पसीना आ जाएगा , यहां गद्दारी की सजा सिर्फ मौत होती है… मौत ऐसे ही बहुत से डायलॉग है जो जबरदस्त है बात करें स्टोरी लाइन की तो बख्तावर यानी डैनी ने टाइगर यानी अमिताभ के पिता की हत्या कर दी होती है।
और इसके बाद टाइगर अपने बाप का बदला लेने के लिए बख्तावर की हत्या करने की कसम खाता है बाद में रजनीकांत और गोविंदा यानी अपने दोनों छोटे भाइयों के साथ मिलकर अमिताभ बख्तावर का खात्मा करते हैं। इस मूवी को देखने में काफी मजा आया था और यह मूवी लोग आज भी देखते हैं। वह कहते हैं ना कि कुछ मूवी सदाबहार होती है तो यह उनमें से एक है।
इस मूवी के सॉन्ग है सदाबहार
इसके मैक्सिमम गाने सुपरहिट रहे लेकिन जुम्मा जुम्मा का अलग ही क्रेज बना था जो कि आज तक चलता आ रहा है।इस गाने पर लोग आज भी डीजे पर डांस करना और इस गाने को सुनना बहुत पसंद करते हैं।
इस मूवी के सारे गाने को अलका याग्निक,उदित नारायण ,सुदेश भोंसले, सोनाली बाजपाई, मोहम्मद अजीज कविता कृष्णमूर्ति, अमित कुमार और शोभा जोशी ने गया था। इस फिल्म के गाने की कैसेट लगभग 30 लाख से ज्यादा उस समय में बिकी थी।
जुम्मा जुम्मा दे दे चुम्मा सॉन्ग पहले इस गाने को रमेश की फिल्म राम की सीता और श्याम की गीता के लिए और रमेश सिप्पी इस फिल्म में श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को कास्ट करना चाहते थे लेकिन कुछ प्रॉब्लम्स की वजह से यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी तो एस आनंद ने पर्सनली रिक्वेस्ट करके रमेश सिप्पी से इस गाने को अपनी मूवी में यूज किया था।
अमिताभ बच्चन के साथ रजनीकांत की वह कौन सी मूवी थी जो सुपरहिट रही – Tweet This?