राजकुमार (Rajkumar) का जन्म 8 अक्तूबर 1926 को बलूचिस्तान में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था, उनका नाम कुलभूषण पंडित था जिसे बाद में दुनिया ने राजकुमार नाम से जाना। पुलिस इंस्पेक्टर से अभिनेता बने राजकुमार अपने बेवाक अंदाज के लिए जाने जाते थे यही वजह है की हर कोई उनसे संभल कर संवाद करता था। अब आपको बताते है कि सलमान खान को क्यों कहा था राजकुमार ने अपने बाप से पूछना मैं कौन हूँ।
राजकुमार (Rajkumar) ने क्यूं कहा कि अपने बाप से पूछना मैं कौन हूँ?
ये बात है साल 1989 में सलमान खान की एक हिट मूवी आई थी मैंने प्यार किया जिसने उस वक़्त बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल कि थी। इस अवसर पर एक पार्टी का आयोजन किया था उस पार्टी में सूरज बड़जात्या परिवार के साथ बॉलीवुड के तमाम दिग्गज शामिल हुए थे।
सलमान खान की वैसे तो पहली मूवी बीवी हो तो ऐसी थी जिसमे उनका एक छोटा सा रोल था, मैंने प्यार किया से मिले स्टारडम ने सलमान का ऐटिटूड सातवें आसमान पर पंहुचा दिया था। सलमान ने बहुत कम उम्र से ही शराब पीना शुरू कर दिया था और उस दिन उन्होंने पार्टी में ज्यादा ही पी राखी थी।
मामला तब बिगड़ गया जब नशे की हालत में सलमान को सूरज बड़जात्या मेहमानो से मिलवाने लगे इसी क्रम में जब वह राजकुमार तक पहुंचे तो उन्होंने अजीब अंदाज़ में पूछ लिया कि ये कौन है, बस क्या था राजकुमार (Rajkumar) ने उन्हें आड़ो हाथ लेते हुए कहा कि “ये तुम अपने पिता सलीम से पूछना की मैं कौन हूँ” जैसे ही राजकुमार ने यह बात कही सलमान का नशा उतर गया और उन्हें एहसास हो गया कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती की है।
यह भी पढ़ें – शोले के ठाकुर की अधूरी प्रेम कहानी
इस घटना के बाद सलमान राजकुमार का बहुत आदर करने लगे थे जब राजकुमार एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा था तो उनसे मिलने सलमान खान घर पर पहुंचे।
राजकुमार ने परिवार में शख्त निर्देश दे रखी थी किसी को भी इस बात की खबर न लगे की मैं बीमार हूँ लेकिन जब सलमान ने रिक्वेस्ट किया तो उन्हें राजकुमार (Rajkumar) से मिलने दिया गया, वह सलमान राजकुमार की आखिरी मुलाकात थी जब सलमान ने राजकुमार से कहा कि मैं आपकी बहुत इज़्ज़त करता हूँ और आपको आदर्श मानता हूँ।
इस बात से राजकुमार इमोशनल हो गए और उन्होंने सलमान की तारीफ करते हुए कहा की लोग बताते है तुम्हारे बारे में अच्छा लड़का है, सिर्फ पैसे के लिए फिल्म साइन नहीं करता बल्कि स्क्रिप्ट पर ध्यान देता है, लोगो की मदद भी करता है।
चूँकि राजकुमार (Rajkumar) ठीक से बोल नहीं पा रहे थे तो सलमान उनके करीब गए तो कान में राजकुमार ने कहा कि अपने से किये गए मदद की चर्चा किसी से मत करना क्योकि जब मदद का एहसास करा दिया जाता है तो उसकी कीमत घट जाती है। राजकुमार (Rajkumar) से मिले इस नसीहत को सलमान ने अपनी ज़िंदगी में गंभीरता से लिया और उनके इस बेहतरीन बदलाव से वो बॉलीवुड के भाई जान बन गए।