कौन है सिमरन शर्मा (Simran Sharma)?
दिल्ली की रहने वाली 23 साल की सिमरन शर्मा (Simran Sharma) जिन्होंने जापान के कोबे में चल रही वर्ल्ड पारा एथलेटिक चैंपियनशिप में इंडिया के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया। सिमरन ने अंतिम दिन महिलाओं की 200 मीटर टी 12 स्पर्धा में 24.95 सेकंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इन्होंने छह गोल्ड सहित कुल 17 पदक हासिल किए और छठे स्थान पर पहुंच गईं।
सिमरन शर्मा (Simran Sharma) 2021 में दुबई में चाइना ग्रैंड प्रिक्स और वर्ल्ड पैरा ग्रैंड प्रिक्स में भाग लिया। वह 2021 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय पैरा एथलीट बनीं। लेकिन उन्हें कोई पदक नहीं मिला।
एशियाई खेलों में, उन्होंने 24 अक्टूबर 2023 को 100 मीटर के लिए 12.68 सेकंड और 26 अक्टूबर 2023 को 200 मीटर के लिए 26.12 सेकंड का समय लिया।
यह भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच का कार्यक्रम : कहा और कब होने वाला है वर्ल्ड कप के मैच
सिमरन जब पैदा हुई थी तो वो प्रीमेच्योर बेबी थी और इन्हे दूर तक देखने में दिक्कत थी ये 10m से ज्यादा की दूरी नही देख पाती थी जिसके कारण सब इनका मजाक भी बनाते थे की “ये क्या भागेगी” पर वो कहते है ना “हार हो जाती है जब मान लिया जाता है जीत हो जाती है जब ठान लिया जाता है” और आज इसी सिमरन ने इंडिया को गोल्ड मेडल दिया है ।
किसी फिल्म की लव स्टोरी से कम नहीं है इनकी कहानी
कहते है एक कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है पर सिमरन शर्मा (Simran Sharma) अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने पति का समर्थन बताती है। नवंबर 2017 में गजेंद्र सिंह और सिमरन की शादी हुई थी।
गजेंद्र सिंह आर्मीमैन नई दिल्ली में आर्मी सर्विस कोर की 227 कंपनी मे तैनात हैं, और पति समेत उनके दोस्त भी काफी सपोर्टिव रहें है, कभी कोई प्रेशर नहीं डाला बल्कि खुद बोला जाओ जाकर सिमरन शर्मा (Simran Sharma) को सिखाओ।
गजेंद्र सिंह खुद एक लॉन्ग डिस्टेंस रनर रहें है। इन्होंने न सिर्फ अपनी पत्नी का साथ दिया बल्कि अपना करियर भी दाव पे लगा दिया और सिमरन को कोचिंग दी, ये बताते हैं कि सुबह और शाम 4 -4 घंटे हमने प्रैक्टिस करी है।
गांव वाले हमेशा कहते थे की बहु को बहु की तरह रखो पर गजेन्द्र ने शादी के दूसरे दिन ही सिमरन से कहा तुम्हे ओलंपिक में जाना है ओर गोल्ड लाना है और आज सिमरन इंडिया के लिए गोल्ड लाई है।
ये उन सभी के लिए उदाहरण जो अपनी कमियों को देखकर कहते है हमसे नही हो पाएगा पर अगर कोई चीज करने की ठान लो फिर आपको कोई नही रोक सकता।