लो बजट साउथ मूवी (South Films) लेकिन हुई सुपरहिट
आज के समय में साउथ की मूवी (South Films) बॉलीवुड को कड़ी टक्कर दे रही हैं। बल्कि कुछ मूवीज तो बॉलीवुड से आगे निकल गई हैं।आपने साउथ की हाई बजट वाली मूवीज़ तो देखी होंगी जैसे बाहुबली, केजीएफ और ये मूवी ब्लॉकबस्टर रही हैं पर कुछ ऐसी मूवीज़ भी हैं जो बनी तो लो बजट में है पर रही सुपरहिट है तो आईए जानते हैं ऐसी फिल्मों के बारे में-
कांतारा – कांतारा साउथ मूवी (South Films) का बजट 15 करोड़ है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 398 करोड़। कांतारा मूवी इंडियन कल्चर ऑल रिलिजन को दर्शाती है। आईएमडीबी में यह मूवी दुनिया की नंबर वन मूवी बन गई है। ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग और स्क्रीनिंग टाइम बहुत अच्छी है और यह मूवी आपके मन में अपनी छाप छोड़ जाएगी।
कार्तिकेय 2– इस साउथ मूवी (South Films) का बजट 15 करोड़ था लेकिन अपनी स्टोरी से एक्टर्स की दमदार एक्टिंग से इस मूवी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 121.50 करोड़ है।इसकी स्टोरी लाइन बहुत यूनिक है सब ने श्री कृष्ण की सिर्फ कहानियां सुनी होगी पर उनको ढूंढने की कोशिश सिर्फ इस मूवी ने की है।
इसमें बहुत एडवेंचर है जिससे आपका इस मूवी को देखने का नजरिया चेंज हो जाएगा और बहुत मजा आने लगेगा। अनुपम खेर भी हैं इस मूवी में और उन्होंने अपने छोटे से रोल जिसमें वह हिस्ट्री और माइथॉलजी का जवाब ऐसे देंगे जिससे आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें – अन्नू कपूर की फिल्म पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन करेगी फिल्म को फिर से चेक
मेजर- मेजर साउथ मूवी (South Films) 32 करोड़ में बनी है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 64 करोड़ रहा है । ये मूवी मेजर संदीप उन्निकृष्णन की लाइफ पर बनी है जो 26 /11 हमले में आतंकियों का मुकाबला करते-करते शहीद हो गए थे। मेजर संदीप उन्निकृष्णन का रोल अदीवी ने प्ले किया है और इसमें इन्होंने जान डाल दी है। इनकी धमाकेदार एक्टिंग से दर्शक इस मूवी से जुड़ जाते हैं। यह मूवी आपको हसाएगी भी और रुलाएगी भी तो इसे जरूर देखें।
सीतारामम- इस साउथ मूवी (South Films) का बजट 25 करोड़ है। ये एक लव स्टोरी मूवी है जो सस्पेंस ,थ्रिलर से भरी हुई है इस मूवी को स्क्रीन पर बहुत अच्छे से उतारा गया है। मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान ने अपना रोल इतने अच्छे से प्ले किया है।
दोनों की केमिस्ट्री इतनी अच्छी है की कोई सीतारमम बोलता है तो सबके मन में मृणाल और दुलकर ही आते हैं। इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 91.4 करोड़ है। इस मूवी ने हमें यह बताया है कि प्यार हमारी इनर सोल से होता है ना कि हमारी फिजिकल ब्यूटी से , इस मूवी की एंडिंग आपका दिल छू लेगी और आप इस मूवी को जल्दी नहीं भूल पाएंगे।
777 चार्ली- इस साउथ मूवी (South Films) का बजट 20 करोड़ है। इस मूवी में एक लड़के की स्टोरी दिखाई गई है जिसके आगे ना तो फैमिली होती है और ना ही कोई और वह हमेशा अकेला रहता है लेकिन एक दिन उसे एक कुत्ता मिलता है।
और वह उस कुत्ते से इतना अटैच हो जाता है कि वह खुद से ज्यादा उस कुत्ते से प्यार करने लगता है और यहां से स्टोरी में आपको इतना मजा आने लगेगा कि आप इस मूवी से इमोशनली कनेक्ट हो जाएंगे चाहे आपके पास डॉगी या कोई पेट हो या ना हो लेकिन ये मूवी आपको बहुत इमोशनल कर देगी। यह एक सुपरहिट मूवी रही है जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 105 करोड़ है।
साउथ की ऐसी फिल्में जो बनी तो लो बजट में पर हुई सुपरहिट – Tweet This?