अंतिम चरण (Final Phase) में एनडीए के सहयोगी दलों की अग्निपरीक्षा
लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम चरण (Final Phase) की ओर अग्रसर है ऐसे में सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की शेष 13 सीटों पर भी मतदान होना है। उत्तर प्रदेश में जिन 13 सीटों पर मतदान होना शेष है, वहां पर कई बड़े राजनीतिक चेहरे चुनाव मैदान में है।
समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन से अजय राय, राजीव राय, अफजाल अंसारी जैसे प्रत्याशी मैदान में है तो वहीं भाजपा प्रत्याशी के रूप में पीएम मोदी, महेंद्र नाथ पांडे, रवि किशन समेत अन्य कई दिग्गज चुनाव मैदान में हैं। एनडीए के सहयोगी दलों के उम्मीदवारों की इस चरण में अग्निपरीक्षा है।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण (Final Phase) में एनडीए की सहयोगी अपना दल (एस) की प्रमुख और केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की सीट मिर्जापुर तो वहीं एनडीए के दूसरे सहयोगी दल ओमप्रकाश राजभर के सुभासपा से राजभर के पुत्र अरविंद राजभर भी घोसी लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार हैं।
उनकी सीट पर भी आखिरी चरण (Final Phase) में 1 जून को मतदान होना है ऐसे में अब देखना है कि बड़े-बड़े दावे करने वाले यह छोटे दल उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए अपने-अपने क्षेत्र में अपनी बादशाहत को कायम रखने में कामयाब होते हैं या नहीं?
विदित हो कि अपना दल (एस) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बीते दिनों प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजा भैया का नाम लिए बिना उन पर जुबानी हमला करते हुए बोला था कि “अब रानी के पेट से राजा नहीं पैदा होगा अब ईवीएम से राजा पैदा होगा“।
इसके बाद राजा भैया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि “ईवीएम से राजा नहीं जनसेवक पैदा होता है उसकी अवधि 5 वर्ष की होती है” गौरतलब है कि राजा भैया का सियासी रसूख़ प्रतापगढ़ और कौशांबी में है, प्रतापगढ़ की एक विधानसभा विश्वनाथगंज में एनडीए यानि कि अपना दल (एस) का विधायक भी है।
तमाम चर्चाओं और प्रयासों के बाद भी राजा भैया ने इस चुनाव में किसी भी दल को समर्थन देने से इनकार कर दिया, वह अलग बात है कि उनकी पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के कार्यालय जाकर उनके पक्ष में चुनाव प्रचार कर समर्थन दे रहे हैं।
अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के मतदान में भाजपा के सहयोगी दल अपना दल (एस ) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी किस हद तक एनडीए में लाभकारी साबित हो सकते हैं।
अंतिम चरण (Final Phase) में एनडीए के सहयोगी दलों की अग्निपरीक्षा – Tweet This?