ये है गर्मियों के लिए 3 बेहतरीन आउटफिट (Outfits)
गर्मी में कपड़ों (Outfits) को चूज करना काफी चैलेंजिंग होता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस दौरान स्टाइलिश लगने के लिए कौन से आउटफिट (outfits) बेस्ट होते हैं।
गर्मी आने के साथ यह अपने साथ हल्के, हवादार और कंफर्टेबल कपड़े पहनने का समय भी ले आती है। इस मौसम में कपड़ों का चयन करना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि एक तरफ जलती-चुभती गर्मी होती है, तो दूसरी तरफ लोगों को अपना स्टाइल और फैशन भी शो ऑफ करना होता है। ऐसे में, अगर आप भी गुड लुकिंग दिखने के साथ-साथ कंफर्टेबल कपड़े स्टाइल करने की सोच रही हैं, तो यहां से आइडिया ले सकते हैं। तो चलिए गर्मियों में पहनने के लिए कुछ बेहतरीन आउटफिट (outfits) के बारे में जान लेते हैं।
ऑर्गेंजा केप-स्टाइल शर्ट (Black Organza Cape-Style Shirt)
गर्मियों में एक क्लासिक आउटफिट (outfits) के लिए फ्लेयर्ड शीयर बेस में काले ऑर्गेंजा केप-स्टाइल शर्ट अच्छा ऑप्शन है। इसका लैपेल कॉलर और कफ स्लीव्स आपको स्टाइलिश बनाता है। इसे आप पार्टी या किसी फंक्शन आदि में क्रॉप टॉप और पैंट के साथ पहन सकती हैं। आप चाहें तो इसपर स्नीकर्स, सैंडल या हील्स भी ट्राई कर सकती है। इसके अलावा, हेवी लुक के लिए आप ऑक्सीडाइज ज्वैलरी खासकर नेकलेस कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक काफी यूनिक लगेगा।
ब्लैक बॉम्बर जैकेट (Black Bomber Jacket In Summer)
आप रिब बेस में काले बॉम्बर जैकेट का ऑप्शन चुन सकती हैं। अगर आपको गर्मी के मौसम में शाम के समय किसी पार्टी को अटेंड करना है, तो ये ड्रेस आपके लिए काफी कंफर्टेबल और यूनिक हो सकता है। इसके साथ आप काली पैंट, स्नीकर्स और स्टेटमेंट एक्सेसरीज कैरी कर सकती है। यह आपके लुक में चार चांद लगाने में आपकी मदद करेगा।
ब्लैक कोर्सेट रहेगा परफेक्ट (Black Corset In Summer)
यह गर्मियों के लिए एक बेहतरीन और आरामदायक आउटफिट (outfits) में से एक है। यह आपको कई रंगों, प्रिंट और पैटर्न में मिल जाएंगे। यह ड्रेस आपकी पर्सनालिटी को बोल्ड लुक देने के लिए अच्छा ऑप्शन है। स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ डुपीयन में डिजाइन किए गए इस कोर्सेट को लुक काफी अट्रैक्टिव है, जिसे आप पार्टी में भी वियर कर सकती हैं। इसे आप सैंडल या हील्स के साथ कैरी कर सकती हैं।
3 आउटफिट (Outfits) जो के है गर्मियों में पहनने के लिए बेस्ट – Tweet This?