Delhi Airport: देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) को दो युवकों ने परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दी है. धमाके की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी सहित दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई. वहीं दिल्ली पुलिस ने धमकी देने वाले दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है.
भारत के सबसे व्यस्त Delhi Airport को बम से उड़ाने की दी धमकी
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी है और यह बताया है कि 5 अप्रैल को देश के सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले एयरपोर्ट में से एक दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरातफरी मच गई,जब दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरलाइंस में चढ़ने से पहले यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान उस समय अचानक एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई जब दो यात्रियों ने सिक्योरिटी स्टाफ को धमकी दी कि वह एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ा देंगे।
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है , और दोनों के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 182/505(1)बी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। और इसके तहत दोनों पर क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है ।
Delhi airport को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर पुलिस- Tweet This?