Weather Update: भारत के कई सारे जगह तापमान 50 के करीब पहुंच चूका है, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे कई स्टेट्स मे हीट वेव का रेड अलर्ट चल रहा है जिसके चलते लोगो को बहुत सारि परेशानिया उठानी पड़ रही है।
क्यों पड़ रही है इतनी गर्मी जाने इस Weather Update में
एक स्टडी के हिसाब से पिछले वर्ष जलवायु परिवर्तन के कारण पृथ्वी पर औसत तापमान 26 डिग्री के लागग था। पिछले साल पृथ्वी पर सबसे ज्यादा गर्मी दर्ज की गई थी इसका एक बड़ा कारण है फ़ॉरेस्ट वाइल्डलाइफ़ का जलना। ऐसा माना जा रहा है की 80% आबादी पिछले मई से ही असामान्य गर्मी का सामना कर रही है।
एक दूसरी स्टडी के हिसाब से, मनुष्य इतनी गर्मी वाली स्थिति खुद ही पैदा करता है, अगर पर्यावरण के साथ छेड़खानी नहीं होती तो इतनी गर्मी नहीं पड़ती इस बात को वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के तापमान का गणितीय मॉडल बनाकर इसका अनुमान लगाया।
Weather Update में वैज्ञानिक एंड्रयू पर्शिंग ने बताया है की हमने प्रकृति पर बहुत अधिक बोझ डाल दिया है। दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में 120 दिनों की अतिरिक्त गर्मी सिर्फ जलवायु परिवर्तन के कारण ही थी। मंगलवार को जारी रिपोर्ट जलवायु परिवर्तन को ट्रैक करने वाले तीन ग्रुप ने मिलकर तैयार किया है। इसमें क्लाइमेट सेंट्रल, रेड क्रॉस रेड क्रिसेंट क्लाइमेट सेंटर और वर्ल्ड वेदर एट्रिब्यूशन शामिल हैं।
Weather Update पर क्या कहा है भारत के वैज्ञानिक ने
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) भुवनेश्वर ने बताया है की भारत में भी बढ़ते तापमान का कारण है ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) है, उन्होंने कहा है की एक नए शोध में पाया गया कि शहरीकरण के कारण भारत के 140 से अधिक प्रमुख शहरों की रात उनके आसपास के गैर-शहरी क्षेत्रों की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक गर्म है। अहमदाबाद, जयपुर, राजकोट में शहरीकरण का सबसे ज्यादा असर देखा गया जबकि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र चौथे और पुणे पांचवे स्थान पर रहे।
कैसे बचे हीट वेव से
- एसी से निकल कर सीधे धूप में ना जाए, या फिर सीधे धूप से आ कर एसी मे ना बैठ।
- धूप से आने के बाद तुरंत घर पर ठंडा पानी ना पिए, घर पर आराम से थोड़ा वक़्त देने के बाद मटके का पानी पिए जो ज्यादा अच्छा रहेगा।
- लू से बचने के लिए घर से भरी दोपहरी मे न निकले, और अगर निकलना जरूरी है तो धुप से बचने के लिए छाता, दुपट्टा, कैप, ग्लव्स पहन कर निकले।
- गर्मी के दिनो में ज्यादा से ज्यादा पानी पीये और आपने बॉडी को हाइड्रेटेड रखे।
- खाने मे ज्यादा फ्रूट्स और सलाद का प्रयोग करे जिससे आपके शरीर को अच्छा पोषण मिल सके, तेल वाली चीज़ो को जयादा न खाए जिससे आपके बॉडी मे एसिडिटी की समस्या नहीं होगी।
Weather Update: इंडिया मे बना नया रिकॉर्ड, गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया इस साल – Tweet This?