होममनोरंजनटीना की वजह से क्यों डिंपल ने छोड़ा था घर

टीना की वजह से क्यों डिंपल ने छोड़ा था घर

डिंपल ने टीना (Tina) की वजह से छोड़ा घर: पूरी कहानी

राजेश खन्ना और टीना मुनीम (Tina) की 1983 में एक मूवी आयी थी सौतन मूवी हिट रही थी उसमे टीना (Tina) ने राजेश खन्ना की पत्नी की भूमिका निभाई थी और पद्मिनी कोल्हापुरी ने राधा की भूमिका निभाई थी।

आपको यह जान कर हैरत होगी की इस फिल्म की रील स्टोरी राजेश खन्ना की ज़िंदगी की रियल स्टोरी से मिलती जुलती थी बस किरदार बदल गए थे रियल लाइफ में राजेश खन्ना की पत्नी डिम्पल थी और दूसरे किरदार के रूप में टीना (Tina) मुनीम थी। आज टीना मुनीम टीना अम्बानी हो चुकी है उनके पति मशहूर बिज़नेस मैन अनिल अम्बानी है, बहुत कम लोगो को पता होगा की एक वक़्त टीना राजेश खन्ना की ज़िंदगी में इस कदर इन्वॉल्व हो गयी थी की उनकी वजह से राजेश खन्ना की शादी-शुदा जिंदगी पर संकट मंडराने लगा था।

यह भी पढें: Amitab Bacchan ने रेखा को क्यों जड़ दिया था थप्पड़

एक वक़्त ऐसा था जब टीना (Tina) को फिल्मो में काम नहीं मिल रहा था उस वक़्त राजेश खन्ना ने उनकी बहुत मदद की, उस वक़्त राजेश इस तरह से टीना (Tina) के प्यार में इस तरह गिरफ्तार थे की हर फिल्म में उनको कास्ट करने के लिए प्रोडूसर, डायरेक्टर पर दबाव बनाते थे, आलम ये था कि टीना मुनीम और राजेश खन्ना ने बॉलीवुड को बैक टू बैक 11 फिल्में दी।

टाइम्स ऑफ इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजेश खन्ना ने टीना (Tina) को अपने जख्मो का मरहम बताया था। राजेश खन्ना, टीना के रिश्ते से नाराज होकर डिंपल (Dimple) ने बांद्रा स्थित घर को छोड़ कर बहार रहने चली गयी इसके बाद राजेश टीना (Tina) को अपने घर ले आये और वो दोनों लीव इन में रहने लगे।

उस वक़्त टीना मुनीम (Tina) पर इलज़ाम लगा की वो घर तोड़ रही है, डिंपल (Dimple) की तरफ बॉलीवुड की सहानुभूति बढ़ रही थी वही टीना मुनीम राजेश खन्ना पर शादी का दबाव बनाने लगी लेकिन राजेश खन्ना डिंपल (Dimple) को तलाक नहीं देना चाहते थे, धीरे धीरे यह बात टीना (Tina) को समझ में आ गयी और उन्होंने अपने को राजेश खन्ना से दूर करने में ही भलाई समझी। और एक दिन वह घर छोड़कर चली गयी , जब टीना की शादी अनिल से होने वाली थी तब धीरू भाई अम्बानी इसके लिए तैयार नहीं थे वो नहीं चाहते थे की कोई फिल्म अभिनेत्री उनके घर की बहु बने।


ऐसी परिस्थिति में टीना ने फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ दिया और अम्बानी परिवार की बहु बन गयी। एक वक़्त राजेश खन्ना के लिए प्यार लुटाने वाली टीना उनके मरने पर उनको देखने तक नहीं पहुंची।

टीना की वजह से क्यों डिंपल ने छोड़ा था घर – Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments