होमसमाचारWorld No-Tobacco Day: तम्बाकू को ना खुशहाल ज़िंदगी को हां बोले

World No-Tobacco Day: तम्बाकू को ना खुशहाल ज़िंदगी को हां बोले

क्यों मनाया जाता है World No-Tobacco Day

World No-Tobacco Day: हर साल न जाने कितने लोगो की जान तंबाकू सेवन करने से जाती है। बहुत लोग मुंह के कैंसर होने के कारण मर जाते हैं। तंबाकू हमारी सेहत के लिए बहुत हानिकारक है फिर भी न जाने कितने लोग इसके आदी हैं।

यह जानते हुए कि तंबाकू से कैंसर होता है और यह हमारी सेहत को दिन व दिन बिगड़ता है और ना जाने कितने तरह की बीमारियों का खतरा होता है। लोग इसका किसी न किसी रूप में सेवन करते ही है चाहे सिगरेट, बीड़ी हो या गुटखा।

कुछ लोग नशा इसीलिए करते हैं जिससे वह कुछ समय के लिए अपनी परेशानी से दूर हो जाए लेकिन यह कोई सॉल्यूशन नहीं है, इससे आपको हेल्थ इश्यूज होते हैं और आप नशा करने के आदी होते जाते हैं। आपको हर चीज का सामना डटकर करना चाहिए इससे भागना नहीं चाहिए और नशे का सहारा तो बिल्कुल नहीं लेना चाहिए।

अगर आपको नशा करना ही है तो अपने करियर या जो चाहिए उसका नशा कीजिए जिससे आप वो मंजिल हासिल कर सके जिसे पाने का सपना आप देख रहें हैं ।

यह भी पढ़ें – AI से किन किन सेक्टर में है जॉब का खतरा

क्यों मनाते हैं तंबाकू निषेध दिवस (World No-Tobacco Day)

लोगो को तंबाकू के सेवन से रोकने के लिए उन्हें सबसे पहले इससे होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करना होगा और अगर हर व्यक्ति यह दिवस मनाता है तो यह बहुत अच्छा कदम होगा।

कब मनाते हैं तंबाकू निषेध दिवस (World No-Tobacco Day)

विश्व स्वास्थ्य संगठन( WHO) ने वर्ष 1987 में तंबाकू निषेध दिवस मनाने का फैसला लिया। इसका कारण था उस दौर में तंबाकू के सेवन से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होना।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस यानि वर्ल्ड नो टोबैको डे हर साल 31 मई को मनाया जाता है इसका उद्देश्य यही है कि लोग तंबाकू का सेवन न करें तंबाकू से होने वाली समस्याओं से जागरूक हो।

इस साल की क्या है थीम World No-Tobacco Day की 

हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है। तंबाकू निषेध दिवस 2024 की थीम Protecting Children From Tobacco Industry Interference मतलब बच्चों को तंबाकू के सेवन से बचाना है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 का थीम था ‘वी नीड फूड-नॉट टोबैको’।

 

World No-Tobacco Day: तम्बाकू को ना खुशहाल ज़िंदगी को हां बोले – Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments