कोई वाशिंग मशीन नहीं, (Agencies)एजेंसियां कार्यवाही के लिए स्वतंत्र हैं : राजनाथ सिंह
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि हमारे पास कोई वाशिंग मशीन नहीं है agencies को अपना काम करना है और वह करेंगे क्या हम लोग यह निर्देश देते हैं कि फलाँ को गिरफ्तार और जेल में डाल दो, यह आरोप आधारहीन हैं वे (विपक्ष)अपनी कमजोरियों और गलतियों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं! देश की जनता को विपक्ष के लोग गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं यदि कोई सोचेगा कि हम गुमराह करके भ्रष्टाचार के आरोपों से बच जाएंगे तो वह गलत है!
एजेंसी भ्रष्टाचार नियंत्रण के लिए स्वतंत्र : राजनाथ सिंह- Tweet This?