गुस्सा आपको बर्बाद कर सकता है इसकी मिसाल है इस Bollywood अभिनेत्री की जिंदगी
एक दौर था जब हर एक्टर इस अभिनेत्री के साथ काम करना चाहता था । लेकिन, अपने दम पर bollywood इंडस्ट्री में एक शानदार मुकाम पाने के बाद अपने ही गुस्से के चलते इस अभिनेत्री का करियर तबाह हो गया जी हां हम बात कर रहे हैं फरहा नाज की । बहन तब्बू के इंडस्ट्री में कदम रखने से बहुत पहले ही फराह नाज ने बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू कर दी थी । तब्बू को इंडस्ट्री में लाने का श्रेय भी फराह नाज को ही जाता है । एक दौर था जब फराह इंडस्ट्री की स्टेब्लिश एक्ट्रेस बन चुकी थीं । लेकिन, उनके गुस्से ने उनके करियर को काफी नुकसान पहुंचाया ।
अपने को स्टार को जड़ दिया था जोरदार थप्पड़
फराह नाज को लेकर ये किस्सा काफी मशहूर है कि उन्हें बहुत ज्यादा गुस्सा आता है, जब उन्हें गुस्सा आता था तो वह आगे-पीछे कुछ नहीं सोचतीं बस जो मन में आता था कर जाती थीं । गुस्से में उन्हें अंजाम की भी फिक्र नहीं होती थी, ऐसा ही एक किस्सा ‘कसम वर्दी की’ की शूटिंग से भी जुड़ा है । कहा जाता है कि फराह नाज चंकी पांडे के साथ एक सीन शूट कर रही थीं, इसी दौरान चंकी ने अपनी आदत के अनुसार उनसे मजाक किया, लेकिन उन्हें ये मजाक बर्दाश्त नहीं हुआ और चंकी पांडे को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया । तब्बू की बहन को झटका तब लगा जब उसके गुस्से की वजह से उसके करियर पर असर पड़ने लगा और यही वजह है कि फराह ने दारा सिंह के लड़के बिंदु सिंह से 1996 मे शादी रचा ली । लेकिन गुस्सा उनके लिए वहां भी बड़ी मुसीबत बन कर आया और पति पत्नी के बिच रोज झगड़ा होने लगा और 6 साल बाद दोनों का तलाक हो गया ।