Thursday, May 9, 2024
होमNewsआखिर सलमान खान(Salman khan) को क्यों मारना चाहता है बिश्नोई

आखिर सलमान खान(Salman khan) को क्यों मारना चाहता है बिश्नोई

अभी हाल ही में सलमान खान(Salman khan) के अपार्टमेंट पर हुए हमले ने सबको स्तब्ध कर दिया है, हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली है ।

 कौन है लॉरेंस बिश्नोई और आखिर क्यों मरना चांटे है Salman Khan को

लॉरेंस बिश्नोई पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है। एक संपन्न किसान परिवार में जन्मा लॉरेंस बिश्नोई 2010 में पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ आया था। कॉलेज में उसकी जिंदगी ऐसी पलटी कि अब वह रियल लाइफ में क्राइम वर्ल्‍ड का ‘एनिमल’ बन चुका है।

लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई

2011-12 के बीच वह पंजाब विश्वविद्यालय के छात्र संगठन (SOPU) का अध्यक्ष था।स्‍टूडेंट पॉलिटिक्स के रास्ते उसने अपराध की दुनिया में दाखिला लिया। चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ शहर में सात एफआईआर दर्ज की गई थीं। चार एफआईआर में उन्हें बरी कर दिया गया और तीन में अदालत में मुकदमा लंबित है।

बिश्नोई से दो बार पूछताछ करने वाले एक पुलिसकर्मी ने द इंडियन एक्‍सप्रेस को 2022 में बताया था, ‘उसे अपने सीनियर्स की संगति में रहना पसंद था। वह हमेशा कुछ बड़ा करने और धूम मचाने को तैयार रहता था।’

2015 में लॉरेंस बिश्नोई मोहाली के पास पुलिस हिरासत से भागने में कामयाब रहा लेकिन उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया।

राष्ट्रीय लेवल पर लॉरेंस बिश्नोई का नाम उछला 2018 में, जब उसके करीबी सहयोगी संपत नेहरा को पकड़ा गया। जून 2018 में बेंगलुरु से गिरफ्तार नेहरा ने खुलासा किया था कि लॉरेंस ने उसे काले हिरण शिकार मामले में बॉलिवुड स्टार सलमान खान को ठिकाने लगाने का काम सौंपा था। लॉरेंस बिश्नोई समुदाय से हैं। बिश्नोई पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में बसे हैं। बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है।

लॉरेंस बिश्नोई का क्राइम नेटवर्क आपराधिक संगठन में पूरे भारत में फैला है। उसमें लगभग 700 सदस्य हैं।

वह कनाडा और अन्य जगहों पर बैठे पंजाब के अन्‍य गैंगस्‍टर्स के टच में रहता है। एक तरह से लॉरेंस ने देसी गैंगस्‍टर्स के साथ मिलकर ग्लोबल क्रिमिनल नेटवर्क खड़ा कर रखा है

Salman khan से दुश्मनी

बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान को धमकी मिलने का ये सिलसिला साल 1998 से चला आ रहा है, ये वही साल था, जब काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान का नाम आया था. अब सवाल उठता है कि आखिर कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का इस मामले से क्या लेना-देना है? क्यों वो और उसका गैंग सलमान खान की जान का दुश्मन बना हुआ है? आइए जान लेते हैं, इस दुश्मनी की असल वजह ।

हम साथ साथ हैं की शूटिंग से शुरू हुआ दुश्मनी का खेल

बिश्नोई समाज के लोग काले हिरण को अपना आराध्य मानते हैं आरोप है कि इसी दौरान सलमान खान अपने साथी कलाकारों के साथ जोधपुर के भवाद गांव की तरफ शिकार करने के लिए गए थे। जहां 27-28 सितंबर 1998 की रात उनपर 2 काले हिरण का शिकार करने का इल्जाम लगा। बताया जाता है कि इस दौरान सभी कलाकर जिप्सी में सवार थे। गोलियों की अवाज के बाद गांव के लोगों ने (जिसमें बिश्नोई समाज के लोग थे) जिप्सी का पीछा किया। इस दौरान स्थानीय ने बताया कि जिप्सी में सलमान खान और उनके साथी सवार थे। तब उनके खिलाफ बिश्नोई समाज ने ये आरोप लगाया था कि सलमान ने दो काले हिरणों का शिकार किया है।

 

पुलिस के मुताबिक, बिश्नोई समाज काले हिरण को पूज्‍यनीय मानते हैं। ऐसे में आहत बिश्नोई समाज ने सलमान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। 12 अक्टूबर 1998 को इस मामले में पहली बार सलमान खान गिरफ्तार हुए, हालांकि पांच दिन बाद के बाद 17 अक्टूबर 1998 को सलमान जमानत पर जोधपुर जेल से रिहा हो गए थे। सीजेएम कोर्ट ने 17 फरवरी 2006 को सलमान को दोषी करार देते हुए 1 साल की सजा सुनाई। तब से लेकर यह मामला आजतक अदालत में लंबित है।

लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान को सबक सिखाऊंगा, अगर सलमान बचाना चाहते हो तो बिश्नोई समाज के लोगों से माफी मांग ले हम माफ कर देंगे । सलमान के ऊपर हुए इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली है और साथ यह भी कहा है की बस यह ट्रेलर है, अगली बार गोली घर पर नहीं चलेगी ।

आखिर सलमान खान(Salman khan) को क्यों मारना चाहता है बिश्नोई- Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments