:: Arun Goyal का इस्तीफा चौंकाने वाला ::
कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने को है, ऐसी स्थिति में Arun Goyal का इस्तीफा चौंकाने वाला है और उससे भी बड़ी बात राष्ट्रपति का उसको स्वीकार कर लेना है, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतने महत्वपूर्ण समय पर अरुण गोयल ने इस्तीफा क्यों दिया अभी आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है लेकिन किसान सत्ता के सूत्र बताते हैं की कोई बहुत बड़ी राजनीतिक वजह भी हो सकता है, देश में राजनीतिक माहौल गर्म है ऐसे में यह इस्तीफा बहुत सारे सवालों को खड़ा कर रहा है