Uttar Pradesh: आचार संहिता उल्लंघन करने पर RLD विधायक समेत 100 लोगों पर केस दर्ज
Uttar Pradesh के बागपत लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी RLD के राजकुमार सांगवान के समर्थन में खतौली विधायक मदन भैया ने एक जनसभा का कार्यक्रम रखा था यह कार्यक्रम सरकारी संस्थान अहमदनगर सचिवालय में था और बिना अनुमति के कार्यक्रम किया गया! जिस कारण से स्थानीय पुलिस खेकड़ा ने थाने में खतौली विधायक मदन भैया समेत लगभग 100 लोगों पर आचार संहिता उलंघन के लिए मुकदमा दर्ज किया है !
उत्तर प्रदेश के बागपत लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान आचार संहिता उल्लंघन- Tweet This?