सूबे के बदायूं जिले में मंगलवार को भाजपा द्वारा एक प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन हुआ ऐसे में जब लोकसभा आम चुनाव की घोषणा हो चुकी है तो किसी भी कार्यक्रम में अधिकाधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति स्वाभाविक है ऐसे में कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी थी बदायूं जिला कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारी गण बदायूं लोकसभा के नए नवेले प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीमती गुलाब देवी और बदायूं लोकसभा की वर्तमान सांसद संघमित्रा मौर्य व अन्य नेता मौजूद थे उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करना था मुख्य अतिथि के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही बदायूं सांसद मंच पर ही भावुक होकर रो पड़ी ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बदायूँ लोकसभा से उनका टिकट कटने की वजह से वह भावुक हुई किंतु जब कार्यक्रम के बाद पत्रकारों ने सांसद महोदया से बात किया तो इसके पीछे की कहानी कुछ और ही निकली बकौल संघमित्रा मौर्य उन्होंने बताया कि हमारे साथ मंच पर उत्तर प्रदेश की मंत्री श्रीमती गुलाब देवी जी बैठी हुई थी कार्यक्रम की शुरुआत में ही वे राजा दशरथ से संबंधित एक मार्मिक और भावुक कर देने वाली कहानी सुना रही थी जिससे एक महिला होने के नाते मैं भावुक हो गई थी इसका आगामी लोकसभा चुनाव में मेरा टिकट कटने से कोई ताल्लुक नहीं है मैं पार्टी के फैसले का सम्मान करती हूं और दुर्विजय शाक्य का चुनाव नहीं मैं यह खुद का चुनाव समझकर भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए मेहनत कर रही हूं !
संघमित्रा मंच से क्यों रोने लगी ?
RELATED ARTICLES