Loksabha Elections 2024 में कांग्रेस को बड़ा झटका
Loksabha Elections 2024: कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रहे कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने पिछले दिनों दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया था और आज दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर भाजपा ज्वाइन कर ली इस दौरान कांग्रेस नेता राजकुमार चौहान, अमित मलिक, नीरज बसोया, नसीब सिंह ने भी केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता हरदीप सिंह पुरी और विनोद तावडे की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सूत्रों के अनुसार- बीते कुछ समय से कांग्रेस की दिल्ली इकाई में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था बतातें चलें कि लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारी को लेकर काफी अंतर्द्वन्द था, माना जा रहा है कि अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे और भाजपा ज्वाइन करने के पीछे की इनसाइड स्टोरी यही हो सकती है।
Loksabha Elections 2024 के बीच दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका- Tweet This?