Thursday, May 2, 2024
होमFashionअगर आपकी हाइट कम है तो ये गलतिया ना करे

अगर आपकी हाइट कम है तो ये गलतिया ना करे

अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि लंबी हाइट की लड़कियों पर हर कपड़े सूट करते हैं, लेकिन छोटी हाइट की लड़कियों का क्या? कई बार छोटी हाइट की लड़कियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता ह। छोटी लड़कियों को किसी भी स्टाइल को अपनाने और अपने मनपसंद कपड़े पहनने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है जरूरी है कि फैशन के मामले में छोटी हाइट की लड़कियां कुछ गलतियां करने से बचें. आइए जानते हैं क्या है वो गलतियां जिनके कारण कम कद की लड़कियों की हाइट और ज्यादा कम नज़र आने लगती है। फैशन एक संजीदा विषय है जिसका ज्ञान प्रत्येक व्यक्ति को होना चाहिए जिससे वह अपनी उम्र,कद एवं रंग के हिसाब से कपड़े या पर्स इत्यादि का सेलेक्शन कर सके।
हैवी लेयर्स- कम हाइट की लड़कियों पर बहुत सारे लेयर्स और फ्रिल्स के कपड़े बिल्कुल भी सूट नहीं करते हैं. बहुत ज्यादा लेयर्स वाले कपड़े पहनने से हाइट और कम दिखने लगती है, मतलब लेयर्स वाले कपड़े से अपनी दुरी बनाकर रखे
ओवरसाइज टॉप और ज्यादा लंबी ड्रेस- ओवरसाइज कपड़े आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं और इन्हें पहनने के बाद आपको काफी रिलेक्स भी महसूस होता है. लेकिन अगर आप की हाइट काम हो तो आपको इससे बचना चाहिए। इस तरह के ड्रेस में ऊपर से लेकर निचे तक बॉडी का शेप एक जैसा दिखने लगता है, इसलिए छोटी हाइट की लड़कियों को फिटिंग ऑउटफिट वाले ही कपड़े पहनने चाहिए

Heavy Layers
Heavy Layers

बल्की शूज- पेंसिल हील की तुलना में वेज हील सैंडल काफी सेफ होती हैं और पहनने में भी काफी आरामदायक होती हैं लेकिन छोटी हाइट की लड़कियों को इस तरह की सैंडल नहीं पहननी चाहिए. इससे आपकी हाइट और भी ज्यादा कम लगती है. अगर आपको वेज हील्स काफी ज्यादा पसंद हैं तो पतली स्ट्रैप्स, और न्यूड कलर ही लें. इससे आप लंबे नजर आते है।

Bulky Shoes
Bulky Shoes

ओवरसाइज बैग- ओवरसाइज बैग उन लोगों के लिए काफी अच्छा माना जाता है जो अपने साथ बहुत सारा सामान कैरी करते हैं. लेकिन अगर आपकी हाइट कम है तो ओवरसाइज बैग आपको बिलकुल भी सूट नहीं करेंगे और देखने में भी यह बहुत अजीब लगेगा इसलिए आपको अपनी कद के हिसाब से ही बैग रखने चाहिए

Oversize Beg
Oversize Beg
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments