‘सॉरी पापा, मैं JEE नहीं कर सकता’
कोचिंग छात्र अभिषेक कुमार भागलपुर बिहार का रहने वाला एवं निजी कोचिंग संस्थान से JEE Mains की तैयारी कर रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक का कोई पेपर अच्छा नहीं गया था जिसके वजह से उसने आगे के भी पेपर नहीं दिए और इसी वजह से तनाव में रहने लगा छात्र अभिषेक ने सल्फास खाकर की आत्महत्या कर ली. पुलिस को छात्र के रूम से सल्फास की बोतल मिली है. छात्र ने सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमे उसने अपने पापा से माफ़ी मांगी है ऐसा करने से पहले