Friday, May 3, 2024
होमAgricultureलीची (Litchi) के पैदावार को बढ़ाने के लिए करे यह काम

लीची (Litchi) के पैदावार को बढ़ाने के लिए करे यह काम

लीची (Litchi) एक शानदार फल है इसका रसीलापन सभी उम्र के व्यक्ति को अपनी तरफ खींच लेता है, अप्रैल का महीना लीची के ग्रोथ के लिए बहुत खास होता है , अगर सही समय पर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो इसके फल की ग्रोथ नहीं हो पायेगी इसलिए जरुरी है की इसके लिए समय रहते ही कुछ महत्वपूर्ण निर्देश को फॉलो किया जाये।
किसान लीची के फलों का साइज बढ़ाने के लिए अप्रैल के महीने में इसमें 450 ग्राम से लेकर 500 ग्राम यूरिया डाल सकते है।
तो वहीं इसके साथ ही लीची का साइज बढ़ाने के लिए इसमें 250 ग्राम से लेकर 300 ग्राम पोटाश भी पौधों में डाल सकते है।

खाद डालने की विधि

Lichi Root
Lichi Root

लीची का पेड़ अगर 10 साल पुराना है तो उसके लिए 1 किलो नाइट्रोजन,1 किलो फॉस्फोरस और 800 ग्राम पोटास से पेड़ का फर्टिलाइजेशन जरूर करना चाहिए, साथ ही प्रति पेड़ 50 किलो गोबर खाद देना जरूरी है।
लीची के पुराने पेड़ में खाद डालने के लिए, सबसे पहले पेड़ के चारों ओर 2 मीटर के दायरे में एक रिंग बना लें। फिर उस रिंग में 1 किलो नाइट्रोजन, 1 किलो फ़ॉस्फ़ोरस, और 800 ग्राम पोटैशियम का फ़र्टिलाइज़र डालें और मिट्टी में मिला दें। इसके साथ ही, हर पेड़ पर 50 किलो गोबर खाद भी डाले। खाद डालने के बाद, पेड़ को ज़रूर पानी दें।

लीची (Litchi) के पैदावार को बढ़ाने के लिए करे यह काम – Tweet This?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Sidebar banner

Most Popular

Recent Comments